लॉकडाउन की वजह से ढाई महीने से सलून नहीं गए शख्स ने सोनू सूद से लगाई मदद की गुहार, एक्टर का जवाब जान हंस देंगे आप

By अमित कुमार | Updated: May 28, 2020 14:19 IST2020-05-28T14:19:27+5:302020-05-28T14:19:27+5:30

कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में सोनू सूद एक अहम रोल प्ले कर रहे हैं। सोनू सूद के इस काम की जमकर प्रशंसा की जा रही है।

fan asks Sonu Sood to help her visit salon actor gave witty reply viral | लॉकडाउन की वजह से ढाई महीने से सलून नहीं गए शख्स ने सोनू सूद से लगाई मदद की गुहार, एक्टर का जवाब जान हंस देंगे आप

(फाइल फोटो)

Highlightsरोजाना हजारों की संख्या में लोग सोनू सूद के पास लगातार मदद के लिए मैसेज भेजते हैं।सोनू से लोग ठेके पर भेजने से लेकर गर्लफ्रेंड से मिलवाने की विनती तक कर चुके हैं।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। प्रवासी मजदूरों को घर भेजने वाले सोनू सूद की तारीफ हर कोई कर रहा है। सोनू सूद लगातार भूखे लोगों को खाना खिलाने से लेकर प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने तक काम कर रहे हैं। हजारों की संख्या में लोग उन्हें लगातार मदद के लिए मैसेज भेजते हैं।

कुछ दिन पहले ही सोनू सूद ने मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में लिखा गया, 'मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों। अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें 18001213711 और बताएं कि आप कितने लोग हैं, अभी कहां पर हैं और कहां जाना चाहते हैं। मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे।' 

सोनू सूद के इस पोस्ट के बाद घर जाने के लिए मजदूरों के अलावा भी उनके पास लोगों की अलग-अलग तरह की समस्याएं आ रही हैं। सोनू से लोग ठेके पर भेजने से लेकर गर्लफ्रेंड से मिलवाने की विनती तक कर चुके हैं। इस बीच एक शख्स ने सोनू सूद से सलून पहुंचाने की मांग कर दी। सोनू ने इस शख्स को भी निराश नहीं किया और शानदार रिप्लाई दिया। 

शख्स ने ट्विटर पर लिखा, 'सोनू सूद, क्या आप मेरी मदद करेंगे? मैं ढाई महीने से पार्लर नहीं गया। प्लीज मेरी मदद कीजिए, मुझे सलून पहुंचा दीजिए।' हालांकि, यह बात शख्स ने मजाक में कही थी। जवाब में सोनू ने इस शख्स को लिखा, 'सलून जाकर क्या करोगे। सलून वाले को तो मैं उसके गांव छोड़कर आ गया। उसके पीछे-पीछे गांव जाना है तो बोलो?' इसके साथ उन्होंने स्माइल वाली इमोजी भी पोस्ट की है। सोनू सूद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Web Title: fan asks Sonu Sood to help her visit salon actor gave witty reply viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे