केरल के मशहूर अभिनेता ने एक वीडियो में कपड़े से बनाकर दिखाया मास्क

By भाषा | Published: April 8, 2020 02:09 PM2020-04-08T14:09:49+5:302020-04-08T14:09:49+5:30

हास्य कलाकार और चरित्र अभिनेता के तौर अपने दशकों लंबे करियर में सैकड़ों भूमिकाएं निभाने वाले इंद्रान्स किसी जमाने में एक छोटे-से दर्जी थे

Famous Kerala actor showed off a mask made of cloth in a video | केरल के मशहूर अभिनेता ने एक वीडियो में कपड़े से बनाकर दिखाया मास्क

केरल के मशहूर अभिनेता ने एक वीडियो में कपड़े से बनाकर दिखाया मास्क

Highlightsअभिनेता इंद्रान्स सिलाई मशीन के सामने बैठे और बड़े मगन होकर आसानी से कपड़े से मास्क बनाने लगेंफिल्म की शूटिंग या केरल सरकार के कोविड-19 विरोधी अभियान का हिस्सा नहीं था

जब मशहूर मलयालम अभिनेता इंद्रान्स सिलाई मशीन के सामने बैठे और बड़े मगन होकर आसानी से कपड़े से मास्क बनाने लगें तो यह उनके लिए किसी फिल्म की शूटिंग या केरल सरकार के कोविड-19 विरोधी अभियान का हिस्सा नहीं था बल्कि वह अपने जीवन के उन क्षणों की ओर लौट रहे थे जिन्होंने आज उन्हें सफलता के इस पड़ाव पर पहुंचाया।

उन्होंने एक लघु वीडियो के जरिए राज्य सरकार के ‘ब्रेक द चेन’ अभियान के तौर पर घर पर उपलब्ध सामान से गुणवत्तापूर्वक मास्क बनाने पर जानकारी साझा की। यह वीडियो कुछ ही घंटों के भीतर वायरल हो गया। हास्य कलाकार और चरित्र अभिनेता के तौर अपने दशकों लंबे करियर में सैकड़ों भूमिकाएं निभाने वाले इंद्रान्स किसी जमाने में एक छोटे-से दर्जी थे जिन्होंने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की।

उन्होंने अभिनय में अपना हाथ आजमाने से पहले शहर में कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर पहचान बनाई। अभिनय में उन्होंने कई पुरस्कार जीते और यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रशंसा बटोरी। जमीन से जुड़े इंसान इंद्रान्स ने कोई भी ना-नुकुर नहीं की जब राज्य सरकार ने उनसे कोरोना वायरस विरोधी अभियान का हिस्सा बनने और यह दिखाने का अनुरोध किया कि घर पर कैसे आसानी से कपड़े से मास्क बना सकते हैं।

करीब पांच मिनट के वीडियो में अभिनेता पूजाप्पुरा केंद्रीय कारागर के कैदियों के साथ मास्क सीलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को कई हस्तियों ने अपने फेसबुक पेज पर साझा किया है। अभिनेता ने बाद में कहा, ‘‘यह ऐसा काम है जो मैं जानता हूं। इसलिए वीडियो के लिए अभिनय करने की कोई जरूरत नहीं है। चूंकि वायरस इस स्तर तक तेजी से फैल रहा है तो हर किसी को चेहरे पर मास्क पहनना चाहिए।’’ 

Web Title: Famous Kerala actor showed off a mask made of cloth in a video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे