ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में ईडी ने जैकलीन फर्नांडीज की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 1, 2022 02:14 PM2022-05-01T14:14:48+5:302022-05-01T14:21:20+5:30

ईडी ने 36 साल की बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज पर ठग सुकेश चंद्रशेखरन मामले में मनी लॉंन्ड्रिंग कानून के तहत कार्रवाई करते हुए 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।

Enforcement Directorate attaches Jacqueline Fernandez's assets worth Rs 7.27 crore in thug Sukesh Chandrashekhar case | ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में ईडी ने जैकलीन फर्नांडीज की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

फाइल फोटो

Highlightsईडी ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की 7.27 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को अटैच किया ईडी ने जैकलीन पर यह कार्रवाई दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर मामले में की है ईडी के मुताबिक सुकेश ने अपनी सहयोगी पिंकी ईरानी के जरिये जैकलीन को 7.27 करोड़ रुपये दिये

दिल्ली: देश की सबसे बड़ी जेल में बंद कुख्यात ठग सुकेश चंद्रशेखर के मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की 7.27 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को अटैच कर लिया है।

ईडी ने 36 साल की बॉलीवुड अभिनेत्री पर यह कार्रवाई मनी लॉंन्ड्रिंग कानून के तहत की है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी ने जैकलीन के 7.27 करोड़ रुपये को जब्त किया है। उसमें 7.12 करोड़ रुपयों की सेविंग मनी और 15 लाख रुपये कैश को कुर्क किया है। एजेंसी का मानना है कि जब्त किये गये पैसे सुकेश से बतौर उपहार और अन्य मदों में मिले थे, जो मनी लॉंड्रिंग के तहत 'क्राइम मनी' मानी जाएगी।

इस मामले में जानकारी देते हुए ईडी के अधिकारी ने कहा, "अपराधी सुकेश चंद्रशेखर ने ठगी और जबरन वसूली सहित अन्य तमाम आपराधिक गतिविधियों से मिले पैसों से अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को 5.71 करोड़ रुपये विभिन्न मदों में दिये।"

ईडी के मुताबिक तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को पैसे या उपहार देने के लिए अपनी सहयोगी और सह-आरोपी पिंकी ईरानी का इस्तेमाल करता था और उसी के जरिये वो जैकलीन तक पैसे और संदेश को भिजवाता था।

ईडी ने इस मामले में एक और आश्चर्यजनक खुलासा करते हुए बताया कि सुकेश ने जैकलीन को 7.12 करोड़ रुपये उपहार देने के अलावा उसके परिवार के सदस्यों को 1,72,913 अमरीकी डालर (लगभग 1.3 करोड़ रुपये) और एयूडी 26740 (लगभग 14 लाख रुपये) की धनराशि भी दी।

सुकेश ने जैकलीन के परिवारवालों तक पैसे पहुंचाने के लिए अपने साथ के सह-आरोपी अवतार सिंह कोचर का सहारा लिया और ये पैसे हवाला ऑपरेटर के जरिये जैकलीन के परिवार को पहुंचाये।

ईडी के अनुसार सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को अपनी जाल में फांसने के लिए एक स्क्रिप्ट राइटर को जैकलीन की वेब-सिरीज लिखने के लिए 15 लाख रुपये की नकद की धनराशि एडवांस में दी थी।

Web Title: Enforcement Directorate attaches Jacqueline Fernandez's assets worth Rs 7.27 crore in thug Sukesh Chandrashekhar case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे