टाइगर 3 के लिए इमरान हाशमी ने शुरू की शूटिंग, सामने आई तस्वीर
By अनिल शर्मा | Updated: September 23, 2021 16:32 IST2021-09-23T16:30:09+5:302021-09-23T16:32:27+5:30
रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान और कैटरीना कैफ इस वक्त ऑस्ट्रिया में अपनी आगामी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं। अभिनेता इमरान हाशमी के साथ शामिल होने की उम्मीद है।

टाइगर 3 के लिए इमरान हाशमी ने शुरू की शूटिंग, सामने आई तस्वीर
काफी समय से इस बात की चर्चा थी कि अभिनेता इमरान हाशमी टाइगर 3 में नजर आएंगे। हालंकि इमराम हाशमी ने खुलकर इस बारे में कभी कुछ कहा नहीं। इस बीच सोशल मीडिया पर इमरान हाशमी की तस्वीर सामने आई और बताया जा रहा है कि वे टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं। इस खबर से इमरान हाशमी के फैंस काफी खुश हैं और लगातार सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर साझा कर रहे हैं।
#EmraanHashmi & #KatrinaKaif With Fans Today In Vienna, Austria
— राधे (@iBadasSalmaniac) September 22, 2021
Emraan Has Reached Austria Today For Shooting #SalmanKhan 's #Tiger3 🔥 pic.twitter.com/lwfioiSlX4
रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान और कैटरीना कैफ इस वक्त ऑस्ट्रिया में अपनी आगामी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं। अभिनेता इमरान हाशमी के साथ शामिल होने की उम्मीद है। जब से हाशमी तुर्की के लिए रवाना हुए हैं, तब से कयास लगाए जा रहे हैं कि अभिनेता वाईआरएफ की फिल्म के कलाकारों और क्रू मेंबर्स में शामिल होंगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में इमरान हाशमी भारी दाढ़ी के साथ बिंदास लुक में नजर आ रहे हैं।
टीओआई संग एक बातचीत के दौरान जब इमरान हाशमी से टाइगर 3 का हिस्सा होने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था मैं इसे नकार नहीं दूंगा, लेकिन मैं हां भी नहीं कहूंगा। सही समय आने पर मैं इसके बारे में बात करूंगा। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में सलमान खान की टाइगर 3 से उनका लुक ऑनलाइन लीक हुआ था। जिसमें सलमान खान को लंबे लाल-भूरे बालों और दाढ़ी के साथ देखा गया था। उन्होंने लुक के लिए सफेद टी-शर्ट, जींस, लाल जैकेट और हेडबैंड पहना हुआ था।