रिया चक्रवर्ती के अकांउट में नहीं ट्रांसफर हुए सुशांत सिंह राजपूत के 15 करोड़ रुपये, ED ने जांच में किया बड़ा खुलासा

By अमित कुमार | Published: August 15, 2020 09:12 AM2020-08-15T09:12:37+5:302020-08-15T09:20:03+5:30

रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें दफ्तर में पेश होने का समन भेजा था। रिया अब तक दो बार ईडी दफ्तर अपना बयान दर्ज कराने आ चुकी हैं।

ED finds no big transfers between Sushant Singh Rajput and Rhea Chakraborty accounts | रिया चक्रवर्ती के अकांउट में नहीं ट्रांसफर हुए सुशांत सिंह राजपूत के 15 करोड़ रुपये, ED ने जांच में किया बड़ा खुलासा

जांच में नहीं मिल रहा 15 करोड़ का कोई सबूत। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsईडी ने जांच में पाया है कि सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपये निकाले गए थे। सुशांत के अकाउंट से रिया के बैंक अकाउंट में कोई बड़ा लेनदेन नहीं मिला है।ईडी यह पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि सुशांत के अलावा उनके डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल और कौन-कौन कर रहा था।

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में एक के बाद एक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। सुशांत के पिता ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा था कि रिया ने सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप भी लगाया था। 

रिया चक्रवर्ती का नाम सामने आने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें दफ्तर में पेश होने का समन भेजा था। रिया अब तक दो बार ईडी दफ्तर अपना बयान दर्ज कराने आ चुकी हैं। पिछले दिनों रिया से ईडी ने 18 घंटे पूछताछ की, जिसमें ऐक्ट्रेस के अकाउंट में कोई बड़ा ट्रांसफर नहीं दिखा। रिया और उनके घरवालों के अकाउंट में सुशांत के खाते से कोई बड़ी रकम ट्रांसफर नहीं हुई थी।

जांच में नहीं मिल रहा 15 करोड़ का कोई सबूत

ईडी ने जांच में पाया है कि सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपये निकाले गए थे। लेकिन यह पैसे रिया चक्रवर्ती के अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हुए थे। सुशांत के अकाउंट से रिया के बैंक अकाउंट में कोई बड़ा लेनदेन नहीं मिला है। ऐसे में अब ईडी यह पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि सुशांत के अलावा उनके डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल और कौन-कौन कर रहा था। 

55 लाख रुपये की हो रही है जांच

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के प्राइमरी अकाउंट से 55 लाख रुपये निकाले गए हैं, जिसकी जांच ईडी कर रही है। जांच में इस बात की जानकारी भी सामने आई है कि सुशांत के किसी अकाउंट के साथ रिया चक्रवर्ती का कोई जॉइंट अकाउंट नहीं था। सुशांत की एक्स बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी ने अपने बयान में कहा था कि रिया चक्रवर्ती पिछले काफी समय से सुशांत के सारे फाइनैंशल और प्रफेशनल डिसीजंस ले रही थीं।
 

Web Title: ED finds no big transfers between Sushant Singh Rajput and Rhea Chakraborty accounts

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे