लॉकडाउन की वजह से मुसीबत में आए गरीब परिवारों की मदद के लिए कई सितारे आगे आए हैं. इस लिस्ट में संजय दत्त का नाम भी शामिल हो गया है. उन्होंने कोरोना से जंग के दौरान 1000 गरीब परिवारों के खाने का इंतजाम किया है.
इसके लिए उन्होंने सावरकर शेल्टर्स के साथ हाथ मिलाया है, जिनकी ओर से मुंबई के बोरीवली, बांद्रा जैसे इलाकों को कवर करते हुए लोगों को खाना मुहैया कराया जा रहा है. संजय ने कहा, ''यह पूरे देश के लिए गंभीर संकट की घड़ी है. हर कोई एक-दूसरे की मदद कर रहा, चाहे वह जैसे भी हो, यहां तक कि अपने घर पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही क्यों न हो. मैं बस अपनी तरफ से जितना अधिक से अधिक लोगों के लिए संभव हो छोटी सी मदद देने की कोशिश कर रहा हूं. इस वक्त हम एक-दूसरे की मदद करके जल्द ही इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकल सकते हैं.''