Drugs Case: एनसीबी ने अब करण जौहर को ड्रग्स मामले में भेजा नोटिस, उनकी पार्टियों की जानकारी मांगी

By अनुराग आनंद | Published: December 18, 2020 07:47 AM2020-12-18T07:47:19+5:302020-12-18T07:54:11+5:30

जून, 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से केन्द्रीय जांच एजेंसी ने मादक पदार्थों के इस्तेमाल से जुड़ी जांच शुरू की है। इसी के बाद कई सारे बॉलीवुड स्टार को ड्रग्स मामले में नोटिस भेजा गया है।

Drugs case: NCB sent notice to Karan Johar in drugs case, sought information about his parties | Drugs Case: एनसीबी ने अब करण जौहर को ड्रग्स मामले में भेजा नोटिस, उनकी पार्टियों की जानकारी मांगी

करण जौहर (फाइल फोटो)

Highlightsअधिकारी ने बताया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) संबंधित वीडियो की भी जांच कर रहा है जिसमें कई फिल्मी हस्तियां नजर आती हैं।उन्होंने कहा कि एनसीबी को एक पार्टी से जुड़े वीडियो को लेकर शिकायत मिली थी जिसमें शीर्ष फिल्मी सितारे शामिल हुए थे।

मुंबईबॉलीवुड के फिल्म निर्माता करण जौहर के घर पिछले साल आयोजित एक पार्टी में कथित रूप से मादक पदार्थ के इस्तेमाल संबंधी एक वायरल वीडियो के संबंध में नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने उन्हें नोटिस भेजा है। ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच करने के लिए जौहर को नोटिस भेजा गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने जौहर से इस वीडियो के संबंध में 18 दिसंबर तक जानकारी देने को कहा है।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘उनका (जौहर) प्रतिनिधि वीडियो के बारे में जानकारी या स्पष्टीकरण लेकर (हमारे पास) आ सकता है।’’ गौरतलब है कि जून, 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से केन्द्रीय जांच एजेंसी ने मादक पदार्थों के इस्तेमाल से जुड़ी जांच शुरू की है।

अधिकारी ने बताया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) संबंधित वीडियो की भी जांच कर रहा है जिसमें कई फिल्मी हस्तियां नजर आती हैं। उन्होंने कहा कि एनसीबी को एक पार्टी से जुड़े वीडियो को लेकर शिकायत मिली थी जिसमें शीर्ष फिल्मी सितारे शामिल हुए थे।

अधिकारी ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह वीडियो एनसीबी को भेजा है और इस संबंध में शिकायत मुंबई की क्षेत्रीय इकाई में दर्ज की गई है। वीडियो वायरल होने के बाद जौहर ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर कहा कि उनकी पार्टी में मादक पदार्थ के इस्तेमाल की खबर झूठी और उनकी छवि खराब करने वाली है।  

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Drugs case: NCB sent notice to Karan Johar in drugs case, sought information about his parties

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे