मूवी रिलीज से पहले करण देओल के बोल, फिल्मी पृष्ठभूमि वाले अभिनेताओं के बारे में उनकी फिल्म देखे बिना राय ना बनाएं
By भाषा | Updated: September 18, 2019 14:42 IST2019-09-18T14:33:20+5:302019-09-18T14:42:47+5:30
करण देओल ने कहा है कि फिल्मी पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं को लेकर बहुत नकारात्मकता का माहौल होता है और ऐसे युवाओं की पहली फिल्म देखे बिना ही उनके बारे में राय नहीं बनानी चाहिए।

मूवी रिलीज से पहले करण देओल के बोल, फिल्मी पृष्ठभूमि वाले अभिनेताओं के बारे में उनकी फिल्म देखे बिना राय ना बनाएं
देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य करण देओल ने कहा है कि फिल्मी पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं को लेकर बहुत नकारात्मकता का माहौल होता है और ऐसे युवाओं की पहली फिल्म देखे बिना ही उनके बारे में राय नहीं बनानी चाहिए। देओल ‘‘पल पल दिल के पास’’ फिल्म से अपने अभिनय के सफर की शुरूआत कर रहे हैं।
इस फिल्म में उनके साथ सहर बंबा हैं। उनकी भी यह पहली फिल्म है। देओल ने पीटीआई भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘आपका काम देखे बगैर ही लोग खिंचाई करने को तैयार रहते हैं। काम देखे बगैर राय बना लेना गलत है। हां, अगर आपने काम देखा है जो आपको पसंद नहीं आया तो ऐसा करने का आपको पूरा हक है।’’
देओल (28) ने कहा ‘‘ भगवान से मैंने नहीं कहा था कि वह मुझे एक फिल्मी परिवार में पैदा करें।’’ युवा अभिनेता को उनके दादा धर्मेंद लांच कर रहे हैं जबकि फिल्म का निर्देशन उनके पिता सनी देओल ने किया है। फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी।