मूवी रिलीज से पहले करण देओल के बोल, फिल्मी पृष्ठभूमि वाले अभिनेताओं के बारे में उनकी फिल्म देखे बिना राय ना बनाएं

By भाषा | Updated: September 18, 2019 14:42 IST2019-09-18T14:33:20+5:302019-09-18T14:42:47+5:30

करण देओल ने कहा है कि फिल्मी पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं को लेकर बहुत नकारात्मकता का माहौल होता है और ऐसे युवाओं की पहली फिल्म देखे बिना ही उनके बारे में राय नहीं बनानी चाहिए।

Don't make opinions about actors with film backgrounds without watching their film: Karan Deol | मूवी रिलीज से पहले करण देओल के बोल, फिल्मी पृष्ठभूमि वाले अभिनेताओं के बारे में उनकी फिल्म देखे बिना राय ना बनाएं

मूवी रिलीज से पहले करण देओल के बोल, फिल्मी पृष्ठभूमि वाले अभिनेताओं के बारे में उनकी फिल्म देखे बिना राय ना बनाएं

Highlightsकरण देओल (28) ने कहा ‘‘ भगवान से मैंने नहीं कहा था कि वह मुझे एक फिल्मी परिवार में पैदा करें। युवा अभिनेता को उनके दादा धर्मेंद लांच कर रहे हैं जबकि फिल्म का निर्देशन उनके पिता सनी देओल ने किया है।

देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी के सदस्य करण देओल ने कहा है कि फिल्मी पृष्ठभूमि से आने वाले युवाओं को लेकर बहुत नकारात्मकता का माहौल होता है और ऐसे युवाओं की पहली फिल्म देखे बिना ही उनके बारे में राय नहीं बनानी चाहिए। देओल ‘‘पल पल दिल के पास’’ फिल्म से अपने अभिनय के सफर की शुरूआत कर रहे हैं।

इस फिल्म में उनके साथ सहर बंबा हैं। उनकी भी यह पहली फिल्म है। देओल ने पीटीआई भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘आपका काम देखे बगैर ही लोग खिंचाई करने को तैयार रहते हैं। काम देखे बगैर राय बना लेना गलत है। हां, अगर आपने काम देखा है जो आपको पसंद नहीं आया तो ऐसा करने का आपको पूरा हक है।’’

देओल (28) ने कहा ‘‘ भगवान से मैंने नहीं कहा था कि वह मुझे एक फिल्मी परिवार में पैदा करें।’’ युवा अभिनेता को उनके दादा धर्मेंद लांच कर रहे हैं जबकि फिल्म का निर्देशन उनके पिता सनी देओल ने किया है। फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी। 

English summary :
Karan Deol son of sunny deol debut film pal pal dil ke paas movie said that there is a lot of negativity about the youth coming from a film background and they should not form an opinion about such youth without seeing the first film.


Web Title: Don't make opinions about actors with film backgrounds without watching their film: Karan Deol

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे