'बागी 3' में अपने जलवे बिखेरेंगी दिशा पाटनी, वायरल वीडियो में दिखाई दी खास झलक
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 25, 2019 14:47 IST2019-12-25T14:47:03+5:302019-12-25T14:47:03+5:30
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिशा बागी 3 फिल्म के सेट पर दिखाई दे रही है। वीडियो से इतना साफ हो गया है कि बागी 3 में भी दिशा पाटनी नजर आने वाली हैं।

'बागी 3' में अपने जलवे बिखेरेंगी दिशा पाटनी, वायरल वीडियो में दिखाई दी खास झलक
दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर अपनी फोटो के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। दिशा अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी अदाओं के लिए जानी जाती हैं। दिशा के द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते ही वह वायरल हो जाती है। एक बार फिर से दिशा चर्चा में हैं। इस बार दिशा अपनी वीडियो के कारण सुर्खियों में हैं।
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिशा बागी 3 फिल्म के सेट पर दिखाई दे रही है। वीडियो से इतना साफ हो गया है कि बागी 3 में भी दिशा पाटनी नजर आने वाली हैं।
फैंस के लिए ये खुशखबरी है कि पर्दे पर दिशा और टाइगर एक साथ नजर आएंगे।फिल्ममेकर्स ने ट्विटर हैंडल पर दिशा पाटनी का एक विडियो शेयर किया है। जिससे स्पष्ट हो गया है कि दिशा भी बागी 3 का हिस्सा बनेगी।
Time for a small sneak-peak from the sets of #Baaghi3 😉
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) December 23, 2019
Looks like the Baaghi fever just got higher! 🔥
@DishPatani#SajidNadiadwala@iTIGERSHROFF@ShraddhaKapoor@khan_ahmedasas@WardaNadiadwala@foxstarhindipic.twitter.com/N0YKP4H42T
बागी 3 की शूटिंग इन दिनों तेजी से चल रही है। बागी 3 में श्रद्धा कपूर भी नजर आने वाली है। अब मुंबई में 40 दिन का शूटिंग शेड्यूल और बाकी बचा है। बता दें इस बार फिल्म में टाइगर और श्रद्धा के साथ रितेश देशमुख भी मुख्य भूमिका नजर आने वाले हैं।
वीडियो में लिखा है कि # Baaghi3 sets के सेट से एक छोटी सी चोटी के लिए समय लगता है जैसे बग्घी बुखार अभी और बढ़ गया! दिशा की बात करें तो वह मलंग में आदित्य रॉय कपूर और राधे में सलमान खान के साथ नजर आने वाली हैं।