सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के विरोध में उतरे यूजर्स तो फिल्म डायरेक्टर ने दिया जवाब- बोलो तो राष्ट्र-विरोधी और नहीं...
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 18, 2019 19:43 IST2019-12-18T19:43:35+5:302019-12-18T19:43:35+5:30
जामिया और अलीगढ़ में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद अब हाल ही में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन ने हिंसा का रूप लिया है।

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के विरोध में उतरे यूजर्स तो फिल्म डायरेक्टर ने दिया जवाब- बोलो तो राष्ट्र-विरोधी और नहीं...
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। लोग इसको लेकर सड़कों पर उतर आए हैं और उग्र रूप अपना लिया है। जामिया और अलीगढ़ में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद अब हाल ही में उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन ने हिंसा का रूप लिया है।इससे पहले पूर्वात्तर के राज्यो में इस कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था।
ऐसे में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने इस कानून का जमकर विरोध किया है। ऐसे में सितारों के विरोध में मंगलवार को ट्विटर पर #ShameOnBollywood जमकर ट्रेंड हुआ है।लोग बॉलीवुड और सेलेब्रिटीज को लेकर ट्विटर पर अपनी भड़ास निकाल रहे थे। ऐसे में रईस फिल्म के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया पेश की है।
राहुल ने सोशल मीडिया पर हुए ट्रेंड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ये ट्वीट फैंस के बीच छा गया है। राहुल ढोलकिया ने अपने ट्वीट में लोगों पर निशाना साधते हुए कहा, "बोलो तो राष्ट्र-विरोधी, ना बोलो तो बॉलीवुड पर शर्म, #BollyBadnaam हुआ, डार्लिंग तेरे लिए।
बोले to anti national, ना बोले to Shame on Bollywood! #BollyBadnaam hua, darling tere liye.
— rahul dholakia (@rahuldholakia) December 17, 2019
आपको बता दें कि मंगलवार को दिल्ली के सीलमपुर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ खूब प्रदर्शन हुआ है।जामिया मिलिया में छात्रों के साथ पुलिस के द्वारा की गई मारपीट पर भी बॉलीवुड सेलेब्स से जमकर ट्वीट आ रहे हैं। इतना ही नही सोशल मीडिया पर लोग उन सेलेब्स को आड़े हाथों ले रहे हैं जो इन सभी प्रकरण पर चुप हैं।