बॉलीवुड से एक और बुरी खबर, दृश्यम, मदारी डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन, सदमे में फैंस

By अमित कुमार | Updated: August 17, 2020 18:23 IST2020-08-17T17:27:45+5:302020-08-17T18:23:23+5:30

निशिकांत कामत ने 2005 में मराठी फिल्म ‘डोम्बिवली फास्ट’ से निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी।

Director Nishikant Kamat passed away suffering from Liver Cirrhosis for Hyderabad | बॉलीवुड से एक और बुरी खबर, दृश्यम, मदारी डायरेक्टर निशिकांत कामत का निधन, सदमे में फैंस

नहीं रहे निशिकांत कामत। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsनिशिकांत कामत ने 2016 में आई ‘रॉकी हैंडसम’ में एक खलनायक की भूमिका निभाई थी।डायरेक्टर को 31 जुलाई को हैदराबाद के गचिबोव्ली के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

‘मुम्बई मेरी जान’, ‘दृश्यम’ और ‘मदारी’ जैसी मशहूर फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत का निधन हो गया है। सोमवार शाम यानी कि आज 4:24 मिनट पर हैदराबाद में उन्होंने आखिरी सांस ली। कामत को यकृत संबंधह बीमारी थी। डायरेक्टर को 31 जुलाई को हैदराबाद के गचिबोव्ली के एआईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कामत (50) ने 2005 में मराठी फिल्म ‘डोम्बिवली फास्ट’ से निर्देशक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी अभी तक की सबसे बड़ी हिट 2015 में आई अजय देवगन और तब्बू अभिनीत फिल्म ‘दृश्यम’ थी। उन्होंने 2016 में आई ‘रॉकी हैंडसम’ में एक खलनायक की भूमिका निभाई थी। जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्म के वह निर्देशक भी थे।

अस्पताल ने 12 अगस्त को एक बयान में कहा था कि उनको पीलिया और पेट संबंधी शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें यकृत संबंधी बीमारी होने की पुष्टि हुई थी। इससे पहले डायरेक्टर की मौत की अफवाह फैल गई थी। लेकिन इस बार अस्पताल ने बयान जारी कर डायरेक्टर के निधन की पुष्टि की है।  वहीं एक्‍टर अजय देवगन और रितेश देशमुख ने ट्वीट कर डायरेक्टर के निधन पर दुख जताया।

अस्पताल ने जारी किया बयान

अस्पताल ने बताया, ‘‘पिछले दो साल से वह लिवर सिरोसिस बीमारी का सामना कर रहे थे। शुरुआत में हमने उन्हें एंटीबायोटिक और कुछ अन्य दवाइयां दीं, जिससे उनमें कुछ सुधार हुआ लेकिन बाद में लिवर के निष्क्रिय होने और बेहोशी के बाद उनकी स्थिति बिगड़ती गयी। ’’ निर्देशक को तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां उनकी स्थिति धीरे-धीरे खराब होने लगी। श्वसन संबंधी दिक्कतें भी बढ़ गयी और इसके बाद कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। शाम चार बजकर 24 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली ।

निशिकांत को याद कर भावुक हुए रितेश

निशिकांत को उनकी अलग और बेहतरीन फिल्मों के लिए भी जाना जाता है। निशिकांत ने फोर्स, रॉकी हैंडसम, मदारी, दृश्यम जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। 50 साल की उम्र में निशिकांत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर हैंडल पर निशिकांत के साथ एक फोटो ट्वीट की जिसमें वो उन्हें लगे लगाते हुए नज़र आ रहे हैं। फोटो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'मैं तुम्हें मिस करूंगा मेरे दोस्त निशिकांत कामत, भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे'।

 

Web Title: Director Nishikant Kamat passed away suffering from Liver Cirrhosis for Hyderabad

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे