फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ अब 19 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी।कृति सेनन-दिलजीत दोसांझ अभिनीत इस फिल्म को पहले मई में रिलीज होना था। इस फिल्म का सह निर्माण टी सीरिज और मधोक फिल्म्स के अंतर्गत भूषण कुमार और दिनेश विजन द्वारा किया गया है। कुमार ने ट्विटर पर इस संबंध में खबर साझा की।
पर्दे पर धमाल मचाने पर तैयार हुई कृति-दिलजीत की जोड़, इस खास दिन रिलीज होगी 'अर्जुन पटियाला'
By भाषा | Updated: March 27, 2019 16:13 IST