दिलीप कुमार को 97वें जन्मदिन पर मिला खास सम्मान, दिया गया ये खास तोहफा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 14, 2019 09:13 IST2019-12-14T09:13:37+5:302019-12-14T09:13:37+5:30

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दिग्गज कलाकार को भारतीय सिनेमा और सामाजिक कार्यों में उनके अतुलनीय योगदान के लिए गोल्डन एरा ऑफ बॉलीवुड ऑनक का सम्मान प्रदान किया है।

dilip kumar honored by world book of records | दिलीप कुमार को 97वें जन्मदिन पर मिला खास सम्मान, दिया गया ये खास तोहफा

दिलीप कुमार को 97वें जन्मदिन पर मिला खास सम्मान, दिया गया ये खास तोहफा

Highlightsहिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने हाल ही में अपना 97वां जन्मदिन मनाया है।दिलीप कुमार ने 11 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाया है।

हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने हाल ही में अपना 97वां जन्मदिन मनाया है। दिलीप कुमार ने 11 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाया है। दिलीप साहब के जन्मदिन पर हर किसी ने उनको जन्मदिन पर शुभकानाएं दीं। उनको सेलेब्स से लेकर फैंस ने बधाईं दीं।अह इस खास मौके पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स पर उनको सम्मान दिया गया है।

दिलीप कुमार को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने  उन्हें उनके योगदान के लिए सम्मानित कर इस मौके को और भी खास कर दिया है। ऐसे में दिलीप कुमार के नाम एक और सम्मान हो गया है।

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दिग्गज कलाकार को भारतीय सिनेमा और सामाजिक कार्यों में उनके अतुलनीय योगदान के लिए गोल्डन एरा ऑफ बॉलीवुड ऑनक का सम्मान प्रदान किया है। देश के दूसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित दिलीप कुमार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी सबसे ज्यादा सम्मान पाने वाले भारतीय अभिनेता के तौर पर दर्ज है।

लंदन में ये सम्मान दिलीप कुमार के भाई असलम खान, उनकी बहनों सईदा खान, फरीदा खान और दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो को प्रदान किया गया। ऐसे में दिलीप कुमार के फैंस उनके इस सम्मान से खासा खुश हैं।

Web Title: dilip kumar honored by world book of records

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे