पिता की कुछ चीजें पास रखना चाहती थी लेकिन सारी संपत्ति सौतेले भाई को मिली, दीया मिर्जी का छलका दर्द

By अनिल शर्मा | Updated: November 10, 2021 09:39 IST2021-11-10T08:51:44+5:302021-11-10T09:39:05+5:30

मिस मालिनी को दिए एक इंटरव्यू में दीया ने अपने पिता के बारे में बात की थी। कहा था- मैं 4 साल की उम्र में अपने पिता से बहुत जुड़ी हुई थी, वह मेरे हीरो थे।

dia mMirza wanted to have some of her late father belongings in her house but goest to step brother | पिता की कुछ चीजें पास रखना चाहती थी लेकिन सारी संपत्ति सौतेले भाई को मिली, दीया मिर्जी का छलका दर्द

पिता की कुछ चीजें पास रखना चाहती थी लेकिन सारी संपत्ति सौतेले भाई को मिली, दीया मिर्जी का छलका दर्द

Highlightsदीया मिर्जा ने अपने जैविक पिता, जर्मन कलाकार फ्रैंक हैंड्रिच के बारे में बात की हैदीया मिर्जा ने बताया है कि जब वह 9 साल की थीं तब उनके पिता की मृत्यु हो गई

मुंबईः अभिनेत्री दीया मिर्जा ने खुलासा किया है कि कैसे वह अपने दिवंगत पिता की कुछ चीजें अपने घर में रखना चाहती थीं लेकिन सारी संपत्ति सौतेले भाई को मिली। 

हार्पर बाजार को दिए साक्षात्कार में दीया मिर्जा ने अपने जैविक पिता, जर्मन कलाकार फ्रैंक हैंड्रिच के बारे में बात की है। दीया के पिता की मृत्यु तब हुई थी जब अभिनेत्री महज 9 साल की थीं। दीया मिर्जा ने बताया कि कैसे वह चाहती थी कि उनके पास उनके पिता की कुछ संपत्ति हो, लेकिन वह सभी उनके सौतेले भाई के पास चला गया। 

बकौल दीया मिर्जा- “मेरे पिता का सारा सामान मेरे सौतेले भाई को मिला जो मेरे बात पैदा हुआ था। मेरा सौतेला भाई मेरी मां और मुझसे मिलने के लिए बॉम्बे आया था, और मैं उसे घर दिखा रही थी। हम टहलते हुए गलियारे में चले गए जहां बहुत सारी तस्वीरें लगी हुई थीं जिनमें एक तस्वीर मेरे माता-पिता के साथ बचपन के दिनों की थी।

अभिनेत्री ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि जब वह तस्वीर देखी तो मेरे अंदर का वो सारा दर्द गायब हो गया जो पिता का एक भी सामान पास नहीं होने को लेकर था। मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास जो कुछ भी था वह और भी कीमती था, और वह मेरी यादें हैं। 

दीया ने आगे बताया कि साल 2018 में वह अपने पिता के परिवार से मिलने के लिए जर्मनी गई थीं। मिस मालिनी को दिए साक्षात्कार में दीया ने अपने पिता के बारे में बात की थी और उन्हें अपना हीरो बताया था। उस वक्त दीया ने बताया था, मैं 4 साल की उम्र में अपने पिता से बहुत जुड़ी हुई थी, वह मेरे हीरो थे। लगे रहो मुन्ना भाई में, जिस शॉट में मैं बात कर रही हूं कि कैसे मेरे पिता ने जिमी (शेरगिल) के साथ कैब में मुझसे झूठ बोला है, उस झूठ से मैं कितना निराश हूं, मैं कहती हूं कि वह मेरा हीरो है। वह लाइन इसलिए आई क्योंकि मैंने हमेशा अपने पिता को एक हीरो के रूप में देखा।

Web Title: dia mMirza wanted to have some of her late father belongings in her house but goest to step brother

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे