वैलेंटाइन डे पर फैंस को ये खास तोहफा देगें धर्मेंद्र, जानिए क्या करेंगे
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 13, 2020 08:34 IST2020-02-13T08:34:40+5:302020-02-13T08:34:40+5:30
धमेंद्र ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''प्यारे दोस्तों, मेरे रेस्तरां 'गरम धरम ढाबा' की कामयाबी के बाद अब मैं 'ही-मैन' नामक अपने आप में पहले तरह के एक फॉर्म टू फोर्क (खेत से सीधे खाने की टेबल तक) रेस्तरां का ऐलान कर रहा हूं

वैलेंटाइन डे पर फैंस को ये खास तोहफा देगें धर्मेंद्र, जानिए क्या करेंगे
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र वैलेंटाइन डे के दिन 'ही-मैन' नामक एक नया रेस्तरां खोलने जा रहे हैं. उन्होंने बुधवार को सुबह इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी.
मशहूर गरम-धरम ढाबा के बाद यह धर्मेंद्र का दूसरा रेस्तरां होगा. इसे वह करनाल हाईवे पर खोलेंगे. धमेंद्र ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''प्यारे दोस्तों, मेरे रेस्तरां 'गरम धरम ढाबा' की कामयाबी के बाद अब मैं 'ही-मैन' नामक अपने आप में पहले तरह के एक फॉर्म टू फोर्क (खेत से सीधे खाने की टेबल तक) रेस्तरां का ऐलान कर रहा हूं.
दोस्तों, मैं आपके प्यार और सम्मान का दिल से आदर करता हूं. आप सभी को ढेर सारा प्यार..आपका धरम.'' उन्होंने यह भी लिखा कि करनाल हाईवे पर वैलेंटाइन डे के दिन सुबह साढ़े 10 बजे इसे लॉन्च किया जाएगा.