यह किसी अजूबे से कम नहीं, अटल टनल घूमने गए धर्मेंद्र ने साझा किया वीडियो, कहा- मैं सलाम करता हूं

By अनिल शर्मा | Published: November 1, 2021 10:45 AM2021-11-01T10:45:39+5:302021-11-01T11:21:20+5:30

अटल टनल दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है। इसकी लंबाई कुल 9.02 किलोमीटर है। यह हिमालय के पीर पंजाल पर्वत शृंखला के बीच में बनाई गई है

dharmendra share atal tinnel video said this is nothing less than a wonder i am extremely happy to see | यह किसी अजूबे से कम नहीं, अटल टनल घूमने गए धर्मेंद्र ने साझा किया वीडियो, कहा- मैं सलाम करता हूं

यह किसी अजूबे से कम नहीं, अटल टनल घूमने गए धर्मेंद्र ने साझा किया वीडियो, कहा- मैं सलाम करता हूं

Highlightsधर्मेंद्र वीडियो में बता रहे हैं कि वह इस जगह अपनी कई फिल्मों की शूटिंग की धर्मेंद्र ने बताया कि वह 20 साल बाद इस स्थान का दौरा कर रहे हैं

हिमाचलः बीत दिनों दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने दक्षिणी पोर्टल मनाली से 25 किलोमीटर की दूरी पर 3,060 मीटर की ऊंचाई पर बने अटल टनल का दौरा किया जिसका वीडियो उन्होंने ट्विटर पर साझा किया है। उन्होंने अटल टनल बनानेवालों को सलाम किया और कहा कि यह किसी अजूबे से कम नहीं है। 

धर्मेंद्र वीडियो में बता रहे हैं कि वह इस जगह अपनी कई फिल्मों की शूटिंग की है। उन्होंने यह भी बताया कि वह 20 साल बाद इस स्थान का दौरा कर रहे हैं। वीडियो साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा- दोस्तों...हिमाचल प्रदेश में बर्फ से ढकी चोटियों पर मैंने कई फिल्मों की शूटिंग की है। आज मैं अटल टनल देखकर बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा, यह किसी अजूबे से कम नहीं है। मैं हर उस शख्स को सलाम करता हूं जिसने इस खूबसूरती के निर्माण में भाग लिया हो।

गौरतलब है कि अटल टनल दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है। इसकी लंबाई कुल 9.02 किलोमीटर है। यह हिमालय के पीर पंजाल पर्वत शृंखला के बीच में बनाई गई है जो दक्षिणी पोर्टल मनाली से 25 किमी की दूरी पर 3,060 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। वहीं उत्तरी पोर्टल 3,071 मीटर की ऊंचाई पर लाहौल घाटी में तेलिंग, सीसू गांव के नजदीक पड़ता है।

इसके बनन से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो गई है और इसे आप केवल 4 से पांच घंटे में तय कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अटल सुरंग का डिजाइन प्रतिदिन तीन हजार कारों और 1500 ट्रकों के लिए तैयार किया गया है जिसमें वाहनों की अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। 

Web Title: dharmendra share atal tinnel video said this is nothing less than a wonder i am extremely happy to see

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे