'धड़क' के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी-ईशान ने किया 'झिंगाट' गाने पर जबरदस्त डांस

By विवेक कुमार | Updated: July 2, 2018 14:01 IST2018-07-02T14:01:51+5:302018-07-02T14:01:51+5:30

फिल्म 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का रीमेक है जो 20  जुलाई को रिलीज़ होगी।

Dhadak promotion, Janhvi Kapoor and Ishan Khattar dance on zingaat song | 'धड़क' के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी-ईशान ने किया 'झिंगाट' गाने पर जबरदस्त डांस

'धड़क' के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी-ईशान ने किया 'झिंगाट' गाने पर जबरदस्त डांस

नई दिल्ली, 2 जुलाई: बॉलीवुड में फिल्म 'धड़क' से डेब्यू करने जा रहीं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं। फिल्म 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का रीमेक है जो 20  जुलाई को रिलीज़ होगी। हाल ही में 'सैराट' के गाने 'झिंगाट' का का रीमेक रिलीज़ हुआ है जिसमे जहान्वी और ईशान ने कमाल का डांस किया है। दर्शक भी उनके इस झिंगाट सॉन्ग को काफी पसंद कर रहे है।

जहान्वी और ईशान अपनी फिल्म को हिट बनाने के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं। दोनों ही अपनी फिल्म का प्रमोशन देश के कई शहरों में जा जाकर कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर 'झिंगाट' सॉन्ग पर बिंदास अंदाज में डांस कर रहे हैं। 



जाह्नवी और ईशान का ये डांस वीडियो लखनऊ में प्रमोशन के दौरान का है। वीडियो में दोनों अपने मस्त मौला अंदाज़ में झिंगाट गाने पर जमकर डांस कर रहें हैं। दोनों 'झिंगाट' गाने पर अपना सिग्नेचर स्टेप कर रहे हैं। इस वीडियो को देख कर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की दोनों की ख़ुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है  ईशान तो इतने खुश हैं कि वीडियो के एन्ड में वह गिर ही जाते हैं। ऑडियंस भी उनके इस डांस का खूब लुफ्त उठा रही है। 

2017 में आई फिल्म 'सैराट' नागराज मंजुले सुपरहिट फिल्म है। 'सैराट' का 'झिंगाट' सॉन्ग जबरदस्त हिट रहा है। सॉन्ग झिंगाट का रीमेक भी काफी धमाल मचा रहा है। 'धड़क' करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी है जिसे शशांत खेतान ने डायरेक्ट किया है।

Web Title: Dhadak promotion, Janhvi Kapoor and Ishan Khattar dance on zingaat song

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे