बॉक्स ऑफिस पर छाई ईशान और जाह्नवी की 'धड़क', ये रही पहले दिन की कमाई

By विवेक कुमार | Updated: July 21, 2018 12:05 IST2018-07-21T12:05:16+5:302018-07-21T12:05:16+5:30

'धड़क' की ज्यादातर शूटिंग राजस्थान में की गई है। धड़क मराठी भाषा की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक है।

Dhadak first day Box office collection report, know the latest earning in India | बॉक्स ऑफिस पर छाई ईशान और जाह्नवी की 'धड़क', ये रही पहले दिन की कमाई

बॉक्स ऑफिस पर छाई ईशान और जाह्नवी की 'धड़क', ये रही पहले दिन की कमाई

मुंबई, 21 जुलाई: शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'धड़क' 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के जरिये श्रीदेवी की बेटी  जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वहीं इस फिल्म में ईशान खट्टर भी लीड रोल में हैं। फैन्स के अलावा क्रिटिक्स को भी ये फिल्म काफी पसंद आई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धड़क ने अपने पहले दिन 8. 71 करोड़ की कमाई की है। 

बता दें कि 'धड़क' की ज्यादातर शूटिंग राजस्थान में की गई है। धड़क मराठी भाषा की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक है। 4 करोड़ के बजट में बनी  सैराट ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फ़िलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि धड़क वीकेंड पर और ज्यादा कमाई करेगी।


अगर फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो ये कहानी है उदयपुर के रहने वाले मधुकर बागला (ईशान खट्टर) की जो पार्थवी सिंह ( जाह्नवी कपूर) से बेइंतहा प्यार करता है। पार्थवी के पिता रतन सिंह एक ऊँची जाति के दबंग नेता हैं। जिनसे लोग खौफ खाते हैं।

वहीं मधुकर और पार्थवी एक साथ पढ़ते हैं।  दोनों की आंखें मिलती है और दोनों एकदूसरे को प्यार करने लगते हैं। लेकिन जब ये बात रतन सिंह को मालूम चलती है तो वह मधुकर को जान से मारने की कोशिश करवाता है। फिर शुरू होता है कहानी में ट्विस्ट, कहानी एक के बाद एक करके कई मोड़ लेती है। पूरी कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।    

English summary :
Dhadak Box-Office Collection Day 1: Here is the latest earning report of Ishaan Khattar and Janhvi Kapoor starer Dhadak. Dhadak is a innocent love story movie, in which Ishaan Khattar and Janhvi Kapoor are in the lead roles.


Web Title: Dhadak first day Box office collection report, know the latest earning in India

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे