PAK पीएम इमरान खान को देव आनंद ने दिया था बॉलीवुड में काम करने का ऑफर, सोशल मीडिया पर Viral हुआ पुराना वीडियो
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 4, 2020 16:31 IST2020-01-04T16:31:06+5:302020-01-04T16:31:06+5:30
इंटरव्यू में इमरान से सवाल किया गया था कि क्या उन्हें अपनी पर्सनालिटी के चलते कभी बॉलीवुड में काम करने का ऑफर नहीं मिला। इस पर इमरान ने एक पुराना किस्सा याद किया और शेयर किया।

PAK पीएम इमरान खान को देव आनंद ने दिया था बॉलीवुड में काम करने का ऑफर, सोशल मीडिया पर Viral हुआ पुराना वीडियो
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इमरान खान भारत के ही एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू देते नजर आ रहे हैं। इमरान वीडियो में बताते नजर आ रहे हैं कि उनको देवानंद ने बॉलीवुड में काम करने का ऑफर दिया था।
इस इंटरव्यू में इमरान से सवाल किया गया था कि क्या उन्हें अपनी पर्सनालिटी के चलते कभी बॉलीवुड में काम करने का ऑफर नहीं मिला। इस पर इमरान ने एक पुराना किस्सा याद किया और शेयर किया।
इस वीडियो में इमरान कहते नजर आ रहे हैं कि देव आनंद की बाते सुनकर उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ था क्योंकि उन्होंने कभी इस बारे में नहीं सोचा था। वो खुद को कभी एक्टर के रूप में नहीं देखते हैं।
Dev Anand once asked Imran Khan to act in one of his films. 😂pic.twitter.com/2VzkpMMkU6
— HK Scientist (@HK_Scientist) December 30, 2019
इमरान ने बताया कि आप सब यकीन नहीं करेंगे लेकिन मुझे बॉलीवुड के एक ग्रेट एक्टर जिन्हें हम सब मानते हैं, वो इंग्लैंड आए थे और मुझसे कहा था कि मैं फिल्मों में काम करूं। मैं आश्चर्यचकित रह गया था। मैं सोचना हूं कि मेरे जैसा इंसान एक्टर कैसे बन सकता है।
मैं क्रिकेट खेलता हूं इसका मतलब ये नहीं कि मैं एक्टर भी बन सकता हूं। ये मेरे लिए मायने नहीं रखता। मैंने अपने स्कूल में भी प्ले में कभी ठीक से एक्टिंग नहीं की तो एक्टर बनना तो दूर की बात है।
सोशल मीडिया पर इमरान खान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इमरान की बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ अच्छी दोस्ती रही है। इसमें अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसों के नाम शामिल है।