गदर-2 की सफलता के बाबजूद भी नीलाम होने जा रहा है सनी देओल का बंगला, जानिए क्या है मामला

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 20, 2023 17:46 IST2023-08-20T17:44:48+5:302023-08-20T17:46:10+5:30

बैंक की ओर से रविवार को जारी सार्वजनिक निविदा में कहा गया कि बैंक मुंबई के टोनी जुहू इलाके में गांधीग्राम रोड पर स्थित सनी विला की संपत्ति कुर्क की है। नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 51.43 करोड़ रुपये और 5.14 करोड़ रुपये की बयाना राशि तय की गई है।

Despite the success of Gadar-2, Sunny Deol's bungalow is going to be auctioned | गदर-2 की सफलता के बाबजूद भी नीलाम होने जा रहा है सनी देओल का बंगला, जानिए क्या है मामला

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (फाइल फोटो)

Highlights56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए सनी देओल का बंगला नीलाम होगाबैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल की संपत्ति को नीलामी के लिए रखाऑनलाइन माध्यम से 25 अगस्त को यह नीलामी की जाएगी

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की फिल्म गदर -2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 'गदर' की तरह ही 'गदर 2' भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। 11 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म आठ दिनों में 300 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। लेकिन फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद भी सनी देओल एक मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए अभिनेता एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सनी देओल की संपत्ति को नीलामी के लिए रखा है। ऑनलाइन माध्यम से 25 अगस्त को यह नीलामी की जाएगी। गुरदासपुर से सांसद बैंक से 55.99 करोड़ रुपये के ऋण व ब्याज और जुर्माने पर चूक का सामना कर रहे हैं। उन पर यह मामला दिसंबर 2022 से जारी है।

बैंक की ओर से रविवार को जारी सार्वजनिक निविदा में कहा गया कि बैंक मुंबई के टोनी जुहू इलाके में गांधीग्राम रोड पर स्थित सनी विला की संपत्ति कुर्क की है। नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 51.43 करोड़ रुपये और 5.14 करोड़ रुपये की बयाना राशि तय की गई है। नीलामी के लिए जारी नोटिस के अनुसार, सनी विला के अलावा 599.44 वर्ग मीटर की संपत्ति में सनी साउंड्स भी शामिल है, जो कि देओल परिवार के स्वामित्व में है।

सनी साउंड्स कर्ज का कॉर्पोरेट गारंटर है। सनी के पिता एवं अभिनेता धर्मेंद्र ऋण के व्यक्तिगत गारंटर हैं। बैंक के प्रवक्ता से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को इस संबंध में कोई अन्य विवरण नहीं दिया। ‘अभिनेता ने कब व कितना ऋण लिया था’ और ‘ऋण के लिए उसके पास अन्य गारंटी क्या है क्योंकि संपत्ति का मूल्य बकाया से कम है’ आदि सवालों पर कोई जवाब नहीं मिला। निविदा नोटिस के अनुसार, 2002 के सरफीजी अधिनियम के प्रावधानों के तहत होने वाली नीलामी को रोकने के लिए अभिनेता के पास अब भी बैंक को बकाया चुकाने का विकल्प है। 

Web Title: Despite the success of Gadar-2, Sunny Deol's bungalow is going to be auctioned

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे