...जब सबके सामने दीपिका के लिए 'डीजे वाले बाबू' बने रणवीर सिंह, वीडियो हुआ वायरल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 29, 2018 15:39 IST2018-11-29T15:37:53+5:302018-11-29T15:39:03+5:30

दीपिका-रणवीर के बुधवार को हुए रिसेप्शन की कुछ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

deepika ranveen in mumbai reception ranveer made singh dj wale babu | ...जब सबके सामने दीपिका के लिए 'डीजे वाले बाबू' बने रणवीर सिंह, वीडियो हुआ वायरल

...जब सबके सामने दीपिका के लिए 'डीजे वाले बाबू' बने रणवीर सिंह, वीडियो हुआ वायरल


दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का मुंबई में तीसरा रिसेप्शन मुंबई में बुधवार को हुआ है। दोनों स्टार्स के इस रिसेप्शन में परिवार के अलावा करीबी लोग शामिल हुए हैं। इस दौरान दोनों एक दम शाही अंदाज में नजर आए। अब इनका आखिरी और अहम रिसेप्शन 1 दिसंबर को होना है।

 ऐसे में बुधवार को हुए इस रिसेप्शन की कुछ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसे में रणवीर को फैंस को डीजी वाला अंदाज भी खूब पंसद आया है। वायरल हो  इस रिसेप्शन की वीडियो में रणवीर  सिंह अपनी नई नवेली दुल्हन को डांस के लिए डीजे  वाले बनकर गाना सर्च करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं वह खुद भी गाने की धुन में झूमते नजर आ रहे हैं।


इतना ही नहीं एक बार फिर से दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। दोनों इस दौरान मीडिया से मिलने के लिए बाहर आए। खास बात ये है कि  मीडिया ने दीपिका को भाभीजी कहकर पुकारा, जिसे सुनकर दीपिका शरमा गई।

वहीं, दोनों के शाही सफेद लुक की बात की जाए तो दीपिका पादुकोण सफेद और गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आईं साथ ही उन्होंने सफेद रंग की ही चुनरी सिर पर डाल रखी थी। साथ ही रणवीर के अंदाज की बात की जाए तो वह भी कम नहीं था, वह भी दीपिका की मैचिंग की शेरवानी में नजर आए। दोनों ने मशहूर डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने बनाया है।

Web Title: deepika ranveen in mumbai reception ranveer made singh dj wale babu

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे