छलका दीपिका पादुकोण का दर्द, कहा- उसने मुझे धोखा दिया और मैं बेवकूफों की तरह उसे चांस देती रही
By अमित कुमार | Updated: March 13, 2020 16:07 IST2020-03-13T16:03:48+5:302020-03-13T16:07:43+5:30
एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने बताया कि उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने उन्हे धोखा दिया, जिसके बाद मांफी मांगने पर उन्होंने उसे दोबारा चांस दिया। दीपिका को अपने उस फैसले पर आज तक अफसोस है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण। (फोटो सोर्स- ट्विटर)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में दीपिका का नाम आज टॉप की एक्ट्रेसेस में लिया जाता है। हालांकि, दीपिका के लिए यहां तक पहुंचना कतई आसान नहीं था। साल 2017 में उन्होंने रणवीर सिंह से शादी कर ली। हाल ही में दीपिका ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड को लेकर कई बातों का जिक्र किया। दीपिका ने इस इंटरव्यू में अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड का नाम तो नहीं लिया, लेकिन रनबीर कपूर के साथ दीपिका का लव अफेयर पूरे बॉलीवुड को पता था।
एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने बताया कि उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने उन्हे धोखा दिया, जिसके बाद मांफी मांगने पर उन्होंने उसे दोबारा चांस दिया। दीपिका को अपने उस फैसले पर आज तक अफसोस है। दीपिका ने कहा, ‘मेरे लिए सेक्स करना सिर्फ फिजिकल होना नहीं है, मैं इसे बेहद सीरियसली लेती हूं। मैं जिस भी रिशते में रही हूं, इमोशन्स के साथ रही हूं। यही वजह है कि किसी भी रिशते के टूटने से मुझे अधिक तकलीफ होती है।'
दीपिका ने आगे कहा, 'अगर मैं उसे धोखा दूं फिर रिश्ते में रहने का मतलब ही क्या ही क्या? इससे अच्छा है कि मैं सिंगल रहूं। एक्स ब्वॉयफ्रेंड का नाम लिए बिना दीपिका ने कहा, 'मैं इतनी बेवकूफ थी कि मैंने उसकी गलती को भुलाकर उसे दोबारा मौका दिया। इस रिशते के लिए उसने मुझसे भीख मांगी थी। लेकिन यही मैं गलत हो गई। ये मेरी बवकूफी थी। उसने अपनी आदत नहीं छोड़ी और मैं डिप्रेशन में चली गई जिससे निकलने में मुझे खासा समय लगा।'