लव रंजन की फिल्म में दिखाई देगी दीपिका और रणबीर की जोड़ी? ये एक्टर भी आ सकते हैं नजर
By मेघना वर्मा | Updated: March 30, 2019 09:29 IST2019-03-30T09:29:22+5:302019-03-30T09:29:22+5:30
दीपिका जहां इन दिनों मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में बिजी हैं। वहीं रणबीर कपूर भी आलिया भट्ट के साथ इम्तियाज अली की फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे।

लव रंजन की फिल्म में दिखाई देगी दीपिका और रणबीर की जोड़ी? ये एक्टर भी आ सकते हैं नजर
लम्बे समय से रणबीर और दीपिका के फैंन्स एक साथ उन्हें स्क्रीन शेयर करते देखना चाहते हैं। वहीं एक्टर के फैंन्स के लिए अच्छी खबर है। खबर है कि तमाशा के बाद एक बार फिर से ये कपल ऑन स्क्रीन दिखाई देने वाला है। बताया जा रहा है कि जल्द ही दोनों लव रंजन की अगली फिल्म में साथ दिखाई देंगे। वहीं बताया ये भी जा रहा है कि इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन भी दिखाई देंगे।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार बहुत सारे प्रोजेक्ट्स को देखने के बाद दीपिका और रणबीर ने इस प्रोजेक्ट के लिए हामी भर दी हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अजय देवगन, रणबीर कपूर के पिता के किरदार में दिखाई देंगे। जो फैंन्स के लिए एक अलग और दिल छू जाने वाली चीज है।
दीपिका जहां इन दिनों मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में बिजी हैं। वहीं रणबीर कपूर भी आलिया भट्ट के साथ इम्तियाज अली की फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे। वहीं अजय देवगन भी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तानाजी में बिजी है। जहां तीनों स्टार्स इस साल के अंत तक बिजी हैं वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2019 के अंत तक ही ये फिल्म ऑनग्राउंड हो पाएगी।
खैर रणबीर और दीपिका के फैंन्स के लिए सिर्फ ये खबर ही उत्साहित करने वाली है कि एक बार फिर से ये कपल ऑन स्क्रीन दिखाई देगा। खबर तो ये भी है कि अगले साल रणबीर-आलिया और रणवीर-दीपिका एक साथ छुट्टियां बिताने भी जा सकते हैं।