'चेन्नई एक्सप्रेस' ने पूरे किए 7 साल, दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं खास तस्वीरें

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 9, 2020 18:07 IST2020-08-09T18:07:35+5:302020-08-09T18:07:35+5:30

दीप‍िका पादुकोण और शाहरुख खान स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने आज सात साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं।

Deepika Padukone celebrates 7 years of Chennai Express | 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने पूरे किए 7 साल, दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं खास तस्वीरें

'चेन्नई एक्सप्रेस' ने पूरे किए 7 साल, दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं खास तस्वीरें

Highlightsदीपिका ने जो तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं, वो सभी फिल्म के किसी ना किसी सीन की हैंचेन्नई एक्सप्रेस ने देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी ताबड़तोड़ तोड़ कमाई की थी

दीप‍िका पादुकोण और शाहरुख खान स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने आज सात साल पूरे कर लिए हैं। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 8 अगस्त 2013 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था। चेन्नई एक्सप्रेस में दीपिका एक साउथ इंडियन लड़की के किरदार में थीं, जिसका नाम मीनम्मा। वहीं, फिल्म के सात साल पूरे होने पर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्रा अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। 

ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। दीपिका ने जो तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं, वो सभी फिल्म के किसी ना किसी सीन की हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान मुंबई के रहने वाले राहुल की भूमिका निभाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई एक्सप्रेस ने देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी ताबड़तोड़ तोड़ कमाई की थी। 

(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

फिल्म की स्टोरी लाइन एक्शन, कॉमेडी और रोमांस पर आधारित थी, जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। यही नहीं, फिल्म में शाहरुख और दीप‍िका की केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया था। वहीं, दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही फिल्म '83' में पति रणवीर सिंह के साथ नजर आने वाली हैं। इससे पहले उन्हें साल के शुरुआत में फिल्म 'छपाक' में देखा गया था। वहीं, शाहरुख खान को साल 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में देखा गया था।

Web Title: Deepika Padukone celebrates 7 years of Chennai Express

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे