Lokmat Exclusive: दीपक कलाल ने कहा राखी सावंत को है एड्स, किए और भी कई बड़े खुलासे, देखें वीडियो
By मेघना वर्मा | Updated: January 22, 2019 13:40 IST2019-01-22T13:40:00+5:302019-01-22T13:40:00+5:30
राखी और दीपक की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब दोनों की शादी की खबर झूठी निकली तो राखी ने बताया था कि दीपक को पेट में कैंसर हैं इसलिए उन्होंने वो वीडियो बनवाये ताकि उससे पैसे इकट्ठे करके वो अपना इलाज करवा सके।

Lokmat Exclusive: दीपक कलाल ने कहा राखी सावंत को है एड्स, किए और भी कई बड़े खुलासे, देखें वीडियो
दीपक कलाल और राखी सावंत अपने बड़-बोलेपन के लिए जाने जाते हैं। अपने बयानों और वीडियो को लेकर अक्सर वो चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर से दीपक ने कुछ ऐसा ही बयान दिया है। लोकमत न्यूज को दिए एस्क्लूजिव इंटरव्यू में दीपक कलाल ने बताया कि राखी सावंत से उनके अलग होने की वजह उनका शी मैन होना है। साथ ही दीपक ने बताया कि राखी को एक बड़ी बिमारी है।
राखी को है ये बड़ी बीमारी
दीपक कलाल से जब ये पूछा गया कि ने कहा कि राखी सावंत को एड्स की बीमारी है। राखी और दीपक की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब दोनों की शादी की खबर झूठी निकली तो राखी ने बताया था कि दीपक को पेट में कैंसर हैं इसलिए उन्होंने वो वीडियो बनवाये ताकि उससे पैसे इकट्ठे करके वो अपना इलाज करवा सके। जब ये बात हमने दीपक से पूछी तो उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल बकवास है बल्कि राखी सावंत को एड्स की बिमारी है।
उन्होंने लोकमत को बताया कि राखी सांवत को वो अभी भी पसंद करते हैं और उनके एड्स की बिमारी के बारे में जानने के बाद भी वो उन्हें पसंद करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि वो अब राखी से बात करना बंद कर देंगे या उनके साथ चाय नहीं पीयेंगे।
दीपक ने आगे कहा कि राखी शी-मेल हैं और सुहागरात की प्रैक्टिस के समय ही उन्हें इस बात का पता चला। तभी वो वहां से भाग गए थे। इसके अलावा दीपक ने बताया कि राखी मीडिया में फालतू की बातें फैला रही हैं। उनके बारे में अनाप-शनाप कह रही हैं। दीपक का कहना है कि राखी सावंत ने उनसे 30 लाख रूपये लिए हैं अब राखी उन पैसों को लौटाने के बजाय उनके बारे में गलत जानकारी लोगों को दे रही हैं।