De De Pyar De World TV Premiere: जल्द ही टीवी पर देख सकेंगे अजय देवगन की दे दे प्यार दे, जानिए कब और किस चैनल पर आएगी फिल्म
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 20, 2019 12:23 IST2019-08-20T11:51:38+5:302019-08-20T12:23:25+5:30
दे दे प्यार दे मूवी वर्ल्ड टीवी प्रीमियर: 1 सितंबर को पहली बार टीवी पर आने वाली है। फिल्म स्टार गोल्ड पर दिन में 1 बजे आएगी।

De De Pyar De World TV Premiere: जल्द ही टीवी पर देख सकेंगे अजय देवगन की दे दे प्यार दे, जानिए कब और किस चैनल पर आएगी फिल्म
अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार ने एक कॉमेडी बेस फिल्म है। अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत की इस फिल्म को अभी तक अगर आपने नहीं देखा है तो जल्द ही आप इसे टीवी पर देख सकते हैं। फिल्म का जल्द ही टीवी प्रीमियर होने वाला है।
1 सितंबर को आएगी फिल्म
दे दे प्यार दे 1 सितंबर को पहली बार टीवी पर आने वाली है। फिल्म स्टार गोल्ड पर दिन में 1 बजे आएगी। अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी है तो आप अपने परिवार के साथ मिलकर ये फिल्म देख सकते हैं।
'दे दे प्यार दे' की कहानी
दे दे प्यार दे की कहानी 50 साल के तलाकशुदा आशीष मेहरा (अजय देवगन) की है। मेहरा को 26 साल की आयशा खुराना (रकुल प्रीत) से प्यार हो जाता है। कुछ समय तक डेट करने के बाद दोनों शादी करने का फैसला लेते हैं। इसके बाद अजय रकुल प्रीत को अपने परिवार से मिलाने ले जाते हैं जहां खुद अजय की 25 साल की बेटी की शादी होने वाली होती है।
वहां रकुल प्रीत की मुलाकात होती है अजय की एक्स वाइफ मंजू (तब्बू) से। इसके बाद फिल्म में फैलता है बिना बूंदी का रायता। फिल्म हास्यास्पद तब हो जाती है जब अजय देवगन का 21 साल के बेटा अपनी होने वाली नई मम्मी से ही प्यार करने लगता है। अब आगे क्या होता है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
