Dabangg 3: दबंग 3 के ट्रेलर में इस गलती से सोशल मीडिया ट्रोल हो रही है सलमान खान की फिल्म

By स्वाति सिंह | Updated: October 24, 2019 19:33 IST2019-10-24T19:31:55+5:302019-10-24T19:33:51+5:30

दबंग 3 इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा हैं। फिल्म 'दबंग 3' में सोनाक्षी सिन्हा, किच्चा सुदीप और सई मांजरेकर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

Dabangg 3: December spelling mistake in trailer of Dabangg 3, Salman Khan's film is getting troll social media | Dabangg 3: दबंग 3 के ट्रेलर में इस गलती से सोशल मीडिया ट्रोल हो रही है सलमान खान की फिल्म

ट्रेलर में एकदम धमाकेदार तरीके से सलमान खान की एंट्री होती है।

Highlightsदबंग 3 को ट्रोल भी किया जा रहा है।इस ट्रेलर के अंत में इंग्लिश में लिखी गई दिसंबर की स्पेलिंग गलत है।

बॉलीवुड के दमदार एक्टर सलमान खान की दबंग 3 का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ। एक तरफ इस ट्रेलर के रिलीज होने के बाद सलमान खान की तारीफ हो रही है तो दूसरी और मेकर्स की एक गलती के चलते दबंग 3 को ट्रोल भी किया जा रहा है।दरअसल, इस ट्रेलर के अंत में इंग्लिश में लिखी गई दिसंबर की स्पेलिंग गलत है।जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फनी मिम्स बनाए जा रहे हैं। 

बता दें कि ट्रेलर की शुरुआत होती है दमदार डायलॉग से....एक होता है पुलिस वाला और एक होता है गुंड़ा और हम कहलाते हैं पुलिस वाला गुंडा। मतलब ट्रेलर के शुरुआत वाले इस डायलॉग ने ही दिल जीत लिया। इस ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स की भरमार है...एक्शन सीन्स, साथ ही कॉमेडी का तड़का देखने को मिलेगा।

ट्रेलर में एकदम धमाकेदार तरीके से सलमान खान की एंट्री होती है। शानदार एक्शन और डायलॉग्स आपका दिल जीत लेंगे। इस बार कहानी में कुछ बहुत बड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता है क्योंकि ट्रेलर देखने के बाद ये फील हो रहा है। ये फिल्म आपको वो कहानी सुनाती है जिसकी वजह से चुलबुल पांडे असल में दबंग खान बने हैं।

ट्रेलर में विलेन का रोल भी दमदार दिखाया गया है। मेरे हिसाब से सलमान खान के फैन्स को काफी लंबे समय उनका ये दमदार अंदाज देखने को मिलेगा। ट्रेलर के लास्ट में सलमान खान का हवा में चश्मा उड़ाने वाला अंदाज काफी पसंद आया।

यह फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा हैं। फिल्म 'दबंग 3' में सोनाक्षी सिन्हा, किच्चा सुदीप और सई मांजरेकर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर तो काफी मजेदार और एक्शन सीन्स से भरपूर लगा अब उम्मीद ये है कि फिल्म भी इस ट्रेलर की तरह की धमाकेदार हो तो मजा आ जाए।

यहां देखें 'दबंग 3' का ट्रेलर

यहां देखें 'दबंग 3' का ट्रेलर रिएक्शन...

Web Title: Dabangg 3: December spelling mistake in trailer of Dabangg 3, Salman Khan's film is getting troll social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे