क्रूज ड्रग्स मामलाः क्या आर्यन खान को मिलेगी जमानत? शुरू हुई सुनवाई

By अनिल शर्मा | Updated: October 12, 2021 09:23 IST2021-10-12T09:16:21+5:302021-10-12T09:23:48+5:30

गौरतलब है कि इससे पहले 8 अक्टूबर को मुंबई की निचली अदालत ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

Cruise drugs case Will Aryan Khan get bail hearing begins | क्रूज ड्रग्स मामलाः क्या आर्यन खान को मिलेगी जमानत? शुरू हुई सुनवाई

क्रूज ड्रग्स मामलाः क्या आर्यन खान को मिलेगी जमानत? शुरू हुई सुनवाई

Highlightsइससे पहले 8 अक्टूबर को मुंबई की निचली अदालत ने आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थीएनसीबी ने कहा था कि जिस कोर्ट में जमानत पर सुनवाई हो रही है उसे जमानत देने का अधिकार नहीं है

मुंबईः ड्रग्स मामले में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर आज सेशन कोर्ट में सुनवाई चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक मामले में थोड़ी देर में फैसला आ सकता है। क्रूज ड्रग्स पार्टी से गिरफ्तार किए गए आर्यन फिलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं जिन्हें आर्थर रोड जेल में रखा गया है। आर्यन के वकील ने अपनी दलील में कहा है कि जब आर्यन के पास से ड्रग्स बरामद ही नहीं हुआ तो उन्हें जेल में रखने की क्या जरुरत है। उन्हें जमानत दे देनी चाहिए।

गौरतलब है कि इससे पहले 8 अक्टूबर को मुंबई की निचली अदालत ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। पिछली सुनवाई पर एनसीबी ने कहा था कि जिस कोर्ट में जमानत पर सुनवाई हो रही है उसे जमानत देने का अधिकार नहीं है। ऐसे में सेशन कोर्ट में मामले की सुनवाई की जानी चाहिए।

वहीं मर्चेंट के कोर्ट में कहा था कि उसके पास से भी ड्रग्स नहीं मिला था बल्कि एनसीबी ने ही उसके जूते में ड्रग्स प्लांट किया था। मर्चेंट ने कहा था कि सीसीटीवी मंगा कर देखा जाना चाहिए। मालूम हो कि एनसीबी ने 2 अक्टूबर कोआर्यन सहित 8 अन्य लोगों को मुंबई के एक क्रूज शिप से पकड़ा था। छापेमारी में एनसीबी ने कई प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद किए थे जिसके बाद आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।

Web Title: Cruise drugs case Will Aryan Khan get bail hearing begins

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे