कोरोना वायरस: विद्या ने जुटा ली 2500 पीपीई किट्स और 16 लाख रुपये

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 28, 2020 06:23 IST2020-04-28T06:23:25+5:302020-04-28T06:23:25+5:30

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विद्या बालन ने हाल ही में हेल्थ वर्कर्स के लिए मदद का हाथ बढ़ाया था

Covid-19 Funds Vidya Balan Collects 2500 Ppe Kits And 16 Lakh Rupees For Donation | कोरोना वायरस: विद्या ने जुटा ली 2500 पीपीई किट्स और 16 लाख रुपये

कोरोना वायरस: विद्या ने जुटा ली 2500 पीपीई किट्स और 16 लाख रुपये

Highlightsविद्या बालन हेल्थ वर्कर्स के लिए पीपीई किट्स जुटा रही हैं और उन्होंने कुछ ही घंटों में 2500 पीपीई किट्स और लाखों रु. इकट्ठा कर लिए हैंविद्या ने खुद इंस्टाग्राम के जरिए इसकी जानकारी दी है

विद्या बालन हेल्थ वर्कर्स के लिए पीपीई किट्स जुटा रही हैं और उन्होंने कुछ ही घंटों में 2500 पीपीई किट्स और लाखों रु. इकट्ठा कर लिए हैं. विद्या ने खुद इंस्टाग्राम के जरिए इसकी जानकारी दी है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने डॉक्टरों के लिए 2,500 से अधिक पीपीई किट और 16 लाख रु. जुटा लिए हैं.

विद्या ने सेलेब्रिटी शाउट-आउट प्लेटफॉर्म ट्रिंग के साथ दृश्यम फिल्म्स के मनीष मुंदड़ा और फोटोग्राफर तथा फिल्मकार अतुल कासबेकर के साथ मिलकर यह काम किया है. विद्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, ''मैं आज सुबह अच्छी खबर के साथ जगी हूं.

हम 2500 पीपीई किट तक पहुंच चुके हैं और कुछ ही घंटों में 16 लाख से अधिक रु. इकट्ठा कर लिए हैं. आप में से प्रत्येक ने जो दान किया है और इसे संभव बनाया है, उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद. आप सभी को ढेर सारा आशीर्वाद. यह वास्तव में भारत की एकता और भावना है.'' बता दें कि इससे पहले विद्या ने खुद भी 1000 पीपीई किट्स डोनेट की है.

Web Title: Covid-19 Funds Vidya Balan Collects 2500 Ppe Kits And 16 Lakh Rupees For Donation

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे