जायरा वसीम के साथ प्लेन में छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा
By भाषा | Updated: January 15, 2020 15:31 IST2020-01-15T15:31:02+5:302020-01-15T15:31:02+5:30
जायरा वसमी ने बॉलीवुड से अलविदा कह दिया है, लेकिन अब उनके लिए एक राहत की सांस आई है।

जायरा वसीम के साथ प्लेन में छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को कोर्ट ने सुनाई सजा
बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री जायरा वसीम से दिसंबर 2017 में विमान में छेड़छाड़ हुई थी। ऐसे में मुंबई की एक विशेष अदालत ने बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री से दिसंबर 2017 में विमान में छेड़छाड़ के आरोपी 41 वर्षीय दरिंदे विकास सचदेव को बुधवार को दोषी करार दिया।अदालत ने यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) कानून के तहत मामले में सुनवाई की है।
आरोपी विकास सचदेव को भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या बलप्रयोग) के तहत दोषी ठहराया। सचदेव को पॉक्सो कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया गया क्योंकि अभिनेत्री घटना के वक्त नाबालिग थीं।
Mumbai: Vikash Sachdeva, who has been convicted for molesting a Bollywood actress on-board a flight has been sent to 3 years of imprisonment by Special Protection of Children from Sexual Offences (POCSO) Court. #Maharashtrahttps://t.co/BNYxzKLhFw
— ANI (@ANI) January 15, 2020
विशेष न्यायाधीश ए डी देव दोषी को आज ही बाद में सजा सुनाएंगे। दिसंबर 2017 में अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि एयर विस्तारा के विमान से दिल्ली से मुंबई जाने के दौरान उनके सह-यात्री ने उनसे छेड़छाड़ की थी।