सलमान खान पर किसी भी तरह का कमेंट करने से केआरेक पर मुंबई कोर्ट ने रोक लगा दी है। बुधवार को कोर्ट ने कमाल राशिद खान पर अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगाया है कि वह सलमान के बारे में अपमानजनक सामग्री न पोस्ट करें। मुंबई कोर्ट के इस फैसले पर केआरके यानी कमाल राशिद खान ने कहा कि उन्हें अभी तक फैसले की कॉपी नहीं मिली है। केआरके ने कहा कि वे आगे भी रिव्यू करते रहेंगे।
कमाल खान ने इस बाबत ट्वीट किया। केआरके ने कोर्ट के फैसले को लेकर अपने ट्वीट में कहा- मैं मीडिया को बताना चाहता हूं कि मुझे अभी तक आदेश के कॉपी नहीं मिले हैं। लेकिन अगर आदेश संतोषजनक नहीं होगा तो मैं हाई कोर्ट और यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट भी जाऊंगा। मैं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करूंगा। धन्यवाद!
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई कोर्ट ने बुधवार को केआरके पर सलमान के खिलाफ अपमानजनक वीडियो और पोस्ट करने का अस्थाई प्रतिबंध लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोर्ट ने पाया कि केआरके ने अपनी स्वतंत्रता की सीमा लांघ दी है। जज सीवी मराठे ने कहा कि प्रतिष्ठा ना केवल जीवन का नमक है बल्कि इंसान का सबसे शुद्ध खजाना और जिंदगी का सबसे कीमती इत्र है. एक अच्छा नाम धन से अधिक बेहतर है। कोई भी व्यक्ति अपने नाम से जाना जाता है। उनके नाम की समाज के लिए कोई वैल्यू नहीं हो सकती लेकिन उस व्यक्ति के लिए यह सब कुछ होता है। अच्छा नाम होना बहुत महत्वपूर्ण है।