कोरोना वायरस: कनिका ने बढ़ा दी दक्षिण अफ्रीकी टीम की परेशानी, खिलाड़ी उसी होटल में थे जहां गायिका ठहरी थीं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: March 23, 2020 07:58 IST2020-03-23T07:58:19+5:302020-03-23T07:58:19+5:30

सिंगर कनिका कपूर के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए भी चिंताएं बढ़ा दी हैं। लंदन से लौटकर कनिका जिस होटल में ठहरी थीं, उसी होटल में साउथ अफ्रीकी टीम भी रुकी थी।

coronavirus south africa cricket team was in same hotel where kanika kapoor stayed | कोरोना वायरस: कनिका ने बढ़ा दी दक्षिण अफ्रीकी टीम की परेशानी, खिलाड़ी उसी होटल में थे जहां गायिका ठहरी थीं

फाइल फोटो

Highlightsलखनऊ के एक ही होटल में ठहरे हुए थे कनिका कपूर और साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीमलंदन से लौटकर कई दिनों तक लखनऊ के फाइव स्टार होटल में ठहरी थीं कनिका

बॉलिवुड गायिका कनिका कपूर की वजह से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम की परेशानी भी बढ़ गई है. कनिका कपूरकोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित पाई गई हैं और वे यहां जिस होटल में ठहरी थीं उसी होटल में दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच से पहले थे.

कोरोना के खौफ की वजह से मैच नहीं खेला जा सका था. बादमें पूरी सीरीज ही रद्द कर दी गई और दक्षिण अफ्रीकी टीम स्वदेश लौट गई. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ उन लोगों की तलाश में जुटा है, जो लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कनिका के संपर्क में आए थे.

कनिका कपूर 11 मार्च को लंदन से लौटकर लखनऊ के होटल में रु की थीं. रिपोर्ट के मुताबिक कनिका ने होटल की लॉबी में बफे डिनर भी किया था और वे यहां कई मेहमानों से भी मिली थीं.

यूपी स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने कनिका के घर के करीब रहने वाले करीब 22,000 लोगों को स्कैन किया है। विशेषज्ञों की टीमें अब इस होटल की विडियो फुटेज और सीसीटीवी रिकॉर्ड की छानबीन भी कर रही हैं. खबरें यह भी हैं कि कनिका एक समाचार चैनल के वार्षिक समारोह में भी मौजूद थीं.

Web Title: coronavirus south africa cricket team was in same hotel where kanika kapoor stayed

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे