कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान करते हुए 21 दिन का लॉकडाउन किया है। लॉकडाउन के बाद भी देश में तेजी से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। बॉलीवुड की सिंगर कनिका कपूर भी हाल ही में इस वायरस की चपेट में आ गई हैं। ऐसे में अब खबर उड़ी है कि काजोल और उनकी बेटी न्यासा को भी कोरोना हो गया है।
अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) और उनकी बेटी न्यासा देवगन (Nyasa Devgn) को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक अफवाह ने हडकंप मचा दिया है। दावा किया का रहा है कि न्यासा और काजोल को कोरोना वायरस से पीड़ित हैं। ये बाद जंगल में आग तरह से फैल गई थी। लेकिन अब इल पर अजय देवगन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
अजय देवगन ने कहा है कि काजोल और न्यासा बिल्कुल ठीक हैं। अजय देवगन ने ट्वीट में कहा, "शुक्रिया इतनी फिक्र करने के लिए। काजोल और न्यासा पूरी तरह ठीक हैं। उनकी सेहत को लेकर उड़ाई जा रही अफवाहें फर्जी हैं, झूठ हैं और बेबुनियाद हैं।
अजय देवगन और काजोल अपने पूरे परिवार के साथ इस वक्त होम क्वारनटीन में वक्त बिता रहे हैंय़ भारत के सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों में से एक मुंबई में ज्यादातर फिल्मी स्टार्स इस वक्त घरों में ही बंद हैं क्योंकि देश भर में लॉकडाउन है। साथ ही फिल्मों की शूटिंग पर भी रोक लग गई है।