'Coolie No. 1' को लेकर वरुण धवन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर फिल्म आलिया के साथ नहीं कर सकता
By मेघना वर्मा | Updated: March 8, 2019 10:33 IST2019-03-08T10:33:34+5:302019-03-08T10:33:34+5:30
वरुण धवन जल्द ही श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म स्ट्रीट डांसर में दिखाई देंगे। फिल्म इसी साल पर्दे पर रिलीज होगी। वहीं सारा अली खान फिल्म पति, पत्नी और वो में कार्तिक आर्यन के साथ शूटिंग में बिजी हैं।

'Coolie No. 1' को लेकर वरुण धवन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर फिल्म आलिया के साथ नहीं कर सकता
करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले वरुण धवन अपनी एक्टिंग और चुलबुले पन के लिए जाने जाते हैं। जल्द ही एक्टर पिता डेविड धवन की 1995 में आई फिल्म कुली नं. 1 के रिमेक में दिखने वाले हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने किया। वहीं फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान दिखाई देंगी।
हालांकि इस खबर को डेविड धवन की ओर से से कोई कंफरमेशन नहीं मिली है। मगर बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में वरुण धवन ने इस बात को कंफर्म किया कि वो कुली नं. 1 में दिखाई देगें। वहीं जब उनसे पूछा गया कि फिल्म की लीड एक्ट्रैस कौन होगीं सारा या आलिया? तो वरुण धवन ने कहा कि मैं हर फिल्म आलिया के साथ नहीं कर सकता। इस चीज की जानकारी आपको जल्द हो जाएगी कि फिल्म में मेरे अपोजिट कौन होगा। मगर मैं डेफिनेटली आलिया के साथ काम नहीं कर रहा हूं।
@varun_dvn will be starring in a remake of Coolie No 1. Could #SaraAliKhan be his leading lady? #VarunDhawan#AliaBhatt@aliaa08pic.twitter.com/RiMqwLdNoM
— The News Dome (@TheNewsDome) March 7, 2019
वहीं डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक वरुण और सारा जल्द ही स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। जो उनके पिता वरुण धवन के प्रोडक्शन की फिल्म होगी। फिल्म की टीम एक नयी कॉमेडी जोड़ी को स्क्रीन पर लाना चाहती थी इसलिए इन दोनों एक्टर्स को लिया गया है।
बता दें वरुण धवन जल्द ही श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म स्ट्रीट डांसर में दिखाई देंगे। फिल्म इसी साल पर्दे पर रिलीज होगी। वहीं सारा अली खान फिल्म पति, पत्नी और वो में कार्तिक आर्यन के साथ शूटिंग में बिजी हैं।