Coolie No 1: वरुण-सारा की कुली नंबर 1 का जबरदस्त पोस्टर हुआ रिलीज, देखें स्टार्स का दमदार लुक

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 12, 2019 10:45 IST2019-08-12T10:45:52+5:302019-08-12T10:45:52+5:30

आज सारा अली के जन्मदिन के मौके पर कुली नंबर 1 के पोस्टर को रिलीज किया गया है। पोस्टर में वरुण और सारा की कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है।

coolie no 1 first look varun dhawan and sara ali khan | Coolie No 1: वरुण-सारा की कुली नंबर 1 का जबरदस्त पोस्टर हुआ रिलीज, देखें स्टार्स का दमदार लुक

Coolie No 1: वरुण-सारा की कुली नंबर 1 का जबरदस्त पोस्टर हुआ रिलीज, देखें स्टार्स का दमदार लुक

Highlightsएक्टर वरुण धवन और सारा अली खान की आगामी फिल्म कुली नंबर 1 का पोस्टर आज रिलीज हो गया है। इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था।

एक्टर वरुण धवन और सारा अली खान की आगामी फिल्म कुली नंबर 1 का पोस्टर आज रिलीज हो गया है। इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। आज सारा अली के जन्मदिन के मौके पर इसको रिलीज किया गया है। पोस्टर में वरुण और सारा की कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है।

फिल्म का फर्स्ट लुक कुली राजू यानि गोविंदा की याद दिला रहा है। वरुण काफी हद तक गोविंदा की तरह से लग भी रहे हैं। तो वहीं सारा की बात करें तो वह 90 की दशक वाली कुली नबंर 1 की करिश्मा कपूर की याद दिला रही हैं।

फर्स्ट लुक पोस्टर में वरुण धवन रेड शर्ट एंड वाइट पैंट पहने एकदम कुली वाले गेटअट में दिख रहे हैं। साथ ही सारा अली खान गोल्डन कलर की ग्लिटर वाली ड्रेस में काफी हॉट दिख रही हैं। सारा की ये चौथी फिल्म है। इस फिल्म के पोस्टर का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था।

फिल्म बनाने का ऐलान काफी समय पहले ही कर दिया गया था। कहा जा रहा है कि फिल्म में गोविंदा करिश्मा का सुपरहिट गाना मैं तो रस्ते से जा रहा था भी रिक्रिएट किया जाएगा। खास बात ये है कि ये फिल्म 1 मई 2020 को पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फर्स्ट लुक रिलीज होने से पहले कुली नंबर 1 का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था।

इसमें वरुण कुली के लुक में नजर आए थे। इसमें वरुण बैग लिए नजर आए थे। बैग से वरुण का चेहरा ढका हुआ था।वहीं बैकग्राउंड में सारा अली खान की आवाज सुनाई आती है जो कि कुली को बुला रही थीं। 

गोविंदा और करिश्मा की कुली नंबर 1 1995 में आई थी। जो पर्दे पर सुपरहिट हुई थी। अब इस फिल्म को एक बार फिर से डेविड धवन पर्दे पर फैंस के लिए पेश कर रहे हैं।

Web Title: coolie no 1 first look varun dhawan and sara ali khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे