अक्षय कुमार के नेशनल अवॉर्ड पर उठे सवाल तो इस स्टार्स ने दिया खिलाड़ी कुमार का साथ

By मेघना वर्मा | Published: May 5, 2019 03:16 PM2019-05-05T15:16:47+5:302019-05-05T15:16:47+5:30

कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने अपने ट्रोलर्स को जवाब भी दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि लोगों को अपने देश के प्रति प्यार जताने के लिए किसी को प्रूफ देने की जरूरत नहीं है।

controversy over akshay kumars national film awards paresh rawal and other celebrities support him | अक्षय कुमार के नेशनल अवॉर्ड पर उठे सवाल तो इस स्टार्स ने दिया खिलाड़ी कुमार का साथ

अक्षय कुमार के नेशनल अवॉर्ड पर उठे सवाल तो इस स्टार्स ने दिया खिलाड़ी कुमार का साथ

अक्षय कुमार का हाल ही में कनाडा नागरिकता वाला मामला शांत हुआ भी नहीं था कि लोगों ने उनके नेशनल अवॉर्ड पर सवाल उठाना शुरु कर दिया। दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 में वोट ना डालने के बाद से ही अक्षय कुमार को लोग ट्रोल कर रहे हैं। 

हलांकि अक्षय ने कबूल कर लिया है कि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है। इसीलिए वो वोट नहीं डाल पाए। इसी के बाद से लोगों ने अक्षय को मिले नेशनल अवॉर्ड पर भी सवाल उठा दिया है। 

कुछ लोगों ने अक्षय को ट्रोल करके ये भी कहा है कि देशभक्ति जगा देने वाले खिलाड़ी कुमार खुद ही देश के सबसे बड़े चुनाव में वोट देने नहीं गए। वहीं कुछ लोग अक्षय कुमार को नेशनल अवॉर्ड के मिलने को लेकर आपत्ती जता रहे हैं। 

राइटर अपूर्व ने जहां अक्षय पर सवाल उठाए। उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'यह एक जरूरी सवाल है। क्या कनाडाई नागरिक भारत के नैशनल अवॉर्ड के योग्य हैं? साल 2016 में अक्षय कुमार को बेस्ट ऐक्टर का नैशनल अवॉर्ड मिला, जबकि हम सभी को लग रहा था कि मनोज बाजपेयी को 'अलीगढ़' के लिए यह अवॉर्ड मिलेगा। मान लीजिए कि अगर ज्यूरी या मंत्रालय ने इस मामले में कोई गलती की है तो क्या इसमें सुधार कर दिया जाएगा?'



 

इसी बीच रईस के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया अक्षय कुमार के बचाव में उतरे हैं। राहुल इससे पहले नेशनल अवॉर्ड्स की ज्यूरी में शामिल हो चुके हैं राहुल ने अक्षय का साथ लेते हुए कहा, 'विदेशी मूल के लोगों को भी नेशनल अवॉर्ड दिया जा सकता है। यह पूरी तरह वैध है। नियमों के अनुरूप है।'



 

वहीं परेश रावल ने भी अक्षय कुमार का साथ देते हुए ट्वीट किया, 'अपने करियर में अभी तक मैंने अक्षय कुमार जैसा ईमानदार इंसान नहीं देखा। अक्षय ने अपनी नागरिकता के बारे में जो भी कुछ कहा वो बिल्कुल सच है। हम सब तुम्हारे साथ हैं। जिसे जो कहना है कहे।'



 

कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने अपने ट्रोलर्स को जवाब भी दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि लोगों को अपने देश के प्रति प्यार जताने के लिए किसी को प्रूफ देने की जरूरत नहीं है। साथ ही अक्षय ने ये भी कहा था कि हां उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है मगर वो सात साल से वहां नहीं गए हैं। 

Web Title: controversy over akshay kumars national film awards paresh rawal and other celebrities support him

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे