#MeToo में अब महिलाओं के यौन शोषण का खुलासा भी सामने आया है। प्रसिद्ध स्टैंड अप फीमेल कमीडियन अदिति मित्तल पर एक अन्य महिला कमीडियन कनीज सुरका ने महिला सहयोगी पर जबरन किस करने का आरोप लगाया है। कॉमेडियन कनीज सुरका ने बुधवार (10 अक्टूबर) को साथी कॉमेडियन अदिति मित्तल पर यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि दो साल पहले उन्होंने जबरदस्ती उनके होठों को चूमा था। कनीज ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अदिति ने सभी के सामने अपनी सामाएं पार कीं और मुझे अपमानित महसूस करवाया है। सुरका ने ट्वीट करके लिखा है कि मैं अंधेरी में दो वर्ष पहले, एक कॉमेडी शो की मेजबानी कर रही थी, करीब 100 दर्शकों और अन्य कॉमेडीयन की मौजूदगी में, अदिति मित्तल स्टेज पर आईं और जबरन मेरे होठों पर चूमा और अपनी जीभ मेरे मुंह में डाली, जबकि मैं मंच पर स्तब्ध खड़ी थी। उन्होंने लिखा है कि मुझे बहुत बेइज्जत महसूस हुआ और मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या करूं। हर इंसान को अपनी पंसद और सीमाएं तय करने का हक है और उन्होंने मेरी सीमाओं का उल्लंघन किया।
वहीं, अदिति ने खुद पर लगे आरोपों पर सफाई पेश की है। सफाई देते हुए उन्होंने कहा है कि मेरे ऐसा कोई इरादा नहीं था। और मैंने कनीज केवल किस किया था मैंने कनीज के मैंने मुंह में जीभ नहीं डाली थी। उन्होंने अपनी सफाई में सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट पेश किया है।
वहीं, मीटू अभियान के जरिए एक के बाद एक सितारे को लेकर खुलासे किए जा रहे हैं। कैलाश खेर, आलोकनाथ, वरुण ग्रोवर समेत अनगिनत सितारों पर यौन शोषण का आरोप इस अभियान के तहत लगाया गया है।