'सजा नहीं, सम्मान मिला है', सलमान खान को रोकने वाले अधिकारी सोमनाथ मोहंती पर CISF

By अनिल शर्मा | Updated: August 25, 2021 15:50 IST2021-08-25T15:41:36+5:302021-08-25T15:50:32+5:30

मीडिया में ये खबर आई थी कि सीआईएसएफ के एएसआई सोमनाथ मोहंती पर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है। और उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।

CISF tweet on Somnath Mohanti who stopped Salman Khan not punished but respected | 'सजा नहीं, सम्मान मिला है', सलमान खान को रोकने वाले अधिकारी सोमनाथ मोहंती पर CISF

'सजा नहीं, सम्मान मिला है', सलमान खान को रोकने वाले अधिकारी सोमनाथ मोहंती पर CISF

HighlightsCISF ने उन खबरों का खंडन किया जिसमें सलमान खान को रोकने वाले अधिकारी को सजा देने की बात कही गई थीCISF ने ट्वीट कर इसे गलत बताते हुए कहा कि उन्हें सजा नहीं बल्कि सम्मान दिया गया हैसलमान खान फिलहाल टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस में हैं

मुंबईः सीआईएसएफ (CISF) ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा गया था कि बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए रोकने वाले सीआईएसएफ के एएसआई सोमनाथ मोहंती (CISF ASI Somnath Mohanty) को सजा दी गई है।

दरअसल सीआईएसएफ ने उन खबरों का गलत बताया है जिसमें कहा गया था कि एएसआई सोमनाथ मोहंती पर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है। और उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। इस खबरों को सीआईएसएफ ने झूठ बताते हुए कहा है कि अधिकारी को कोई सजा नहीं दी गई है बल्कि उन्हें सम्मान मिला है।

'सीआईएसएफ' CISF ने ऑफिशियल ट्विट्टर हैंडल से ट्वीट किया। जिसमें लिखा है - 'इस ट्वीट का कॉन्टेंट सही नहीं है और निराधार है। सच तो ये है कि संबंधित अफसर को उनकी ड्यूटी के प्रति प्रोफेशनलिजम को देखते हुए इनाम दिया गया है।'

बता दें, हाल ही में सलमान खान को एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर सीआईएसएफ अधिकारी सोमनाथ सुरक्षा जांच के लिए रोकते नजर आए थे।  सलमान खान अपनी आगामी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस रवाना हो रहे थे। इस दौरान वहां पैपराजी ने सलमान को घेर लिया था। वहीं सलमान खान अपने सुरक्षागार्ड के साथ भीतर जाने लगते हैं जिसपर CISF के एएसआई सोमनाथ उन्हें सुरक्षा जांच कराने के लिए रोक लेते हैं। 

बात करें सलमान की तो वे फिलहाल टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस में हैं। वहां से सलमान खान के फिल्म का लुक भी सामने आया था। फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा इसमें इमरान हाशमी भी खलनायक के रूप में दिखेंगे।

Web Title: CISF tweet on Somnath Mohanti who stopped Salman Khan not punished but respected

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे