एयरपोर्ट पर सलमान खान को रोकने वाले CISF अधिकारी का फोन जब्त, प्रोटोकॉल तोड़ने का लगा आरोप
By अनिल शर्मा | Updated: August 24, 2021 10:39 IST2021-08-24T10:12:49+5:302021-08-24T10:39:28+5:30
सीआईएसएफ के एएसआई सोमनाथ मोहंती पर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान को रोकने पर सीआईएसएफ ने सोमनाथ का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है।

एयरपोर्ट पर सलमान खान को रोकने वाले CISF अधिकारी का फोन जब्त, प्रोटोकॉल तोड़ने का लगा आरोप
बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए रोकने वाले सीआईएसएफ के एएसआई सोमनाथ मोहंती (CISF ASI Somnath Mohanty) नेटिजंस के हीरो बन गए थे। सोमनाथ को इस बात के लिए सोशल मीडिया पर काफी तारीफें मिल रही थीं लेकिन इस बीच वे मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं।
दरअसल सीआईएसएफ के एएसआई सोमनाथ मोहंती पर प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान को रोकने पर सीआईएसएफ ने सोमनाथ का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। रिपोर्ट की मानें तो सोमनाथ का मोबाइल इसलिए जब्त किया गया है ताकि वह घटना के बारे में मीडिया से आगे बातचीत ना कर पाएं।
हाल ही में सलमान खान को एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार पर सीआईएसएफ अधिकारी सोमनाथ सुरक्षा जांच के लिए रोकते नजर आए थे। सलमान खान अपनी आगामी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस रवाना हो रहे थे। इस दौरान वहां पैपराजी ने सलमान को घेर लिया था। वहीं सलमान खान अपने सुरक्षागार्ड के साथ भीतर जाने लगते हैं जिसपर CISF के एएसआई सोमनाथ उन्हें सुरक्षा जांच कराने के लिए रोक लेते हैं।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और सोमनाथ मीडिया की सुर्खियां बन गए। उनकी सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसाएं की गईं। हालांकि अब उनपर ही प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है और उनका फोन जब्त कर लिया गया है।
बता दें टाइगर 3 की शूटिंग के लिए सलमान खान रूस गए हैं। वहां से सलमान खान के फिल्म का लुक भी सामने आया था। फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा इसमें इमरान हाशमी भी खलनायक के रूप में दिखेंगे।