बेहद भावुक है चिरंजीवी सर्जा का आखिरी खत, दोस्त को निधन से पहे लिखा-क्या पता कल क्या हो?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 12, 2020 01:48 PM2020-06-12T13:48:25+5:302020-06-12T13:52:24+5:30

चिरंजीवी सर्जा के निधन से उनके फैंस और साउथ फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। चिरंजीवी ने अपने फिल्मी करियर में 22 से ज्यादा फिल्मों में काम किया।

chiranjeevi sarja friend share his whatsapp messages | बेहद भावुक है चिरंजीवी सर्जा का आखिरी खत, दोस्त को निधन से पहे लिखा-क्या पता कल क्या हो?

चिरंजीवी का दोस्त को आखिरी मैसेज (फाइल फोटो)

Highlightsकन्नड़ फिल्मों के एक्टर चिरंजीवी सर्जा का रविवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया हैचिरंजीवी को शनिवार 6 जून को सांस फूलने और सीने में दर्द की शिकायत के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया

कन्नड़ फिल्मों के एक्टर चिरंजीवी सर्जा का रविवार को कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। वह 39 वर्ष के थे। चिरंजीवी को शनिवार 6 जून को सांस फूलने और सीने में दर्द की शिकायत के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

एक्टर के निधन से हर कोई हैरान रह गया था। अब  चिरंजीवी के निधन के बाद उनके दोस्त प्रजवाल देवराज ने अभिनेता का व्हॉट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट साझा किया है जो बेहद भावुक कर देने वाला है।

एक्टर ने अपने दोस्त से निधन से कुछ दिनों पहले ही बात की थी। इस बात का स्क्रीनशार्ट छाया हुआ है। इस बात में वह दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान कर रहे थे।  एक्टर के दोस्त ने इसको शेयर करते हुए लिखा है कि काश ये हम कर पाते

चिरंजीवी अपने दोस्तों से कहते हैं कि 'आई लव यू दोस्तों, हमें एक हफ्ते के लिए कहीं घूमने जाना चाहिए। केवल हम लोग ही। साथ रिलैक्स करेंगे और एक साथ जुड़ेंगे और वापस आ जाएंगे। विश्वास करो, हमारा एक साथ होने से ज्यादा कुछ जरूरी नहीं है। हम नहीं जानते कि हमारे लिए कल क्या होना है।' 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया, लेकिन चिरंजीवी की हालत में सुधार नहीं हो सका और रविवार शाम डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने चिंरजीवी सर्जा के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। 

जानें चिरंजीवी सर्जा कौन थे-  

आपको बता दें कि चिरंजीवी सर्जा कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता शक्ति प्रसाद के पोते थे। वो ‘अम्मा आई लव यू’, ‘चिरू’ और ‘सिंगा’ जैसी तमाम हिट फिल्में दे चुके हैं। उनकी गिनती कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली कलाकारों में होती थी। चिरंजीवी फिल्म स्टार अर्जुन सर्जा के भतीजे और ऐक्शन ऐक्टर राजकुमार ध्रुव सर्जा के भाई भी थे।

चिरंजीवी सर्जा  ने 20 से अधिक फिल्मों में किया काम

चिरंजीवी सर्जा ने साल 2018 में कन्नड़ फिल्म स्टार मेघना राज (Meghna Raj) से शादी की थी। मेघना भी साउथ सिनेमा की लोकप्रिय चेहरों में से हैं। वह कन्नड़ सिनेमा सहित तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। चिरंजीवी सर्जा की बात करें तो साल 2009 में कन्नड़ फिल्म ‘वायुपुत्र’ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। सर्जा ने करीब 20 से अधिक फिल्मों में किया है।

चिरंजीवी अम्मा आई लव यू, चिरू और सिंन्गा जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। चिरंजीवी जल्द ही राजा मार्थंडा फिल्म में नजर आने वाले थे। फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है। इसके अलावा वह 3 और फिल्मों में नजर आने वाले थे।
 

 

Web Title: chiranjeevi sarja friend share his whatsapp messages

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे