Chhichhore Box Office Collection Day 11: नहीं उतर रहा लोगों के सिर से 'छिछोरे' का खुमार, जानें 11वें दिन का कलेक्शन
By मेघना वर्मा | Updated: September 17, 2019 15:07 IST2019-09-17T14:57:24+5:302019-09-17T15:07:59+5:30
Chhichhore Movie Box Office Collection Day 11: 'छिछोरे' फिल्म ने नौवें दिन 9.50 करोड़ आठवें दिन यानी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जो एक अच्छा कलेक्शन है। फिल्म पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।

Chhichhore Box Office Collection Day 11: नहीं उतर रहा लोगों के सिर से 'छिछोरे' का खुमार, जानें 11वें दिन का कलेक्शन
सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। 11वें दिन पर भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। थिएटर में लोगों की भीड़ में कोई कमी नहीं आ रही है। 6 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म छिछोरे, सात जिगरी दोस्तों की कहानी है।
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो सुशांत और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने 11वें दिन भी अच्छी कमाई की। फिल्म ने 3.75 से 4 करोड़ तक के आस-पास कमाई की हैं। वहीं दूसरे हफ्ते में छिछोरे ने नेट 24 करोड़ की कमाई की है। जबकि पहले हफ्ते में फिल्म ने 35 करोड़ की नेट कमाई की थी।
फिल्म ने नौवें दिन 9.50 करोड़ आठवें दिन यानी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जो एक अच्छा कलेक्शन है। फिल्म पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। दोस्ती और कॉलेज लाइफ की मस्ती पर बनी इस फिल्म के ना सिर्फ रिव्यू अच्छे आए हैं बल्कि फिल्म के एक-एक कैरेक्टर्स को लोग प्यार दे रहे हैं।
छिछोरे फिल्म की कहानी
फिल्म में 7 दोस्तों की कहानी को पेश किया गया है जो एक दूसरे के लिए सब कुछ हैं। फिल्म की कहानी फ्लैशबैक में भी ले जाती है, जो जवानी से कॉलेज के दिनों से शुरू होती है।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान अनिरुद्ध, माया, सेक्सा (वरुण शर्मा), एसिड (नवीन पोलिशेट्टी), मम्मी (तुषार पांडे), बेवड़ा (साराह शुक्ला), और डेरेक (ताहिर राज भसीन) दोस्तों की ये कहानी आपको आपके कॉलेज के दिनों की याद जरूर दिला देंगे।

