Chhichhore Box Office Collection Day 10: दूसरे हफ्ते भी छिछोरे ने की शानदार कमाई, जानें 10वें दिन का कलेक्शन

By मेघना वर्मा | Updated: September 16, 2019 10:56 IST2019-09-16T10:15:21+5:302019-09-16T10:56:22+5:30

Chhichhore Movie Box Office Collection Day 10 (छिछोरे मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन): फिल्म पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। दोस्ती और कॉलेज लाइफ की मस्ती पर बनी इस फिल्म के ना सिर्फ रिव्यू अच्छे आए हैं बल्कि फिल्म के एक-एक कैरेक्टर्स को लोग प्यार दे रहे हैं।

Chhichhore Box Office Collection Day 10: Chhichhore is a super second Sunday for a second weekend | Chhichhore Box Office Collection Day 10: दूसरे हफ्ते भी छिछोरे ने की शानदार कमाई, जानें 10वें दिन का कलेक्शन

Chhichhore Box Office Collection Day 10: दूसरे हफ्ते भी छिछोरे ने की शानदार कमाई, जानें 10वें दिन का कलेक्शन

HighlightsChhichhore फिल्म ने दूसरे हफ्ते में भी शानदार कमाई कर ली है। Chhichhore फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है।

सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को लोगों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। तभी तो फिल्म को रिलीज होने के इतने दिनों बाद भी थिएटर में लोगों की भीड़ में कोई कमी नहीं आ रही है। फिल्म ने नौवें दिन भी शानदार कमाई की है। 6 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म छिछोरे, सात जिगरी दोस्तों की कहानी है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो सुशांत और श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने 10वें दिन भी अच्छी कमाई की। इसी के साथ पहले हफ्ते में छिछोरे ने नेट 24 करोड़ की कमाई की है। जबकि पहले हफ्ते में फिल्म ने 35 करोड़ की नेट कमाई की थी। आंकड़ो के हिसाब से पहले से दूसरे हफ्ते में 30 प्रतिशत की ही गिरावट हुई है। फिल्म के ओवरऑल की कमाई की बात करें तो जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के आकड़े को छू सकती है। 

फिल्म ने नौवें दिन 9.50 करोड़ आठवें दिन यानी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जो एक अच्छा कलेक्शन है। फिल्म पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। दोस्ती और कॉलेज लाइफ की मस्ती पर बनी इस फिल्म के ना सिर्फ रिव्यू अच्छे आए हैं बल्कि फिल्म के एक-एक कैरेक्टर्स को लोग प्यार दे रहे हैं।

छिछोरे फिल्म की कहानी

फिल्म में 7 दोस्तों की कहानी को पेश किया गया है जो एक दूसरे के लिए सब कुछ हैं। फिल्म की कहानी फ्लैशबैक में भी ले जाती है, जो जवानी से कॉलेज के दिनों से शुरू होती है।

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान अनिरुद्ध, माया, सेक्सा (वरुण शर्मा), एसिड (नवीन पोलिशेट्टी), मम्मी (तुषार पांडे), बेवड़ा (साराह शुक्ला), और डेरेक (ताहिर राज भसीन) दोस्तों की ये कहानी आपको आपके कॉलेज के दिनों की याद जरूर दिला देंगे।   

English summary :
Chhichhore Box Office Collection Day 10: According to the box office India report, Sushant and Shraddha Kapoor's film earned well on the 10th day. Chichhore Movie has earned net 24 crores in the first week. Whereas in the first week the film grossed 35 crores.


Web Title: Chhichhore Box Office Collection Day 10: Chhichhore is a super second Sunday for a second weekend

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे