Chhapaak Title Song: अरिजीत की आवाज़, गुलज़ार के अल्फाज़, आपके दिमाग पर छाप छोड़ देगा 'छपाक' ये टाइलट ट्रैक
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 4, 2020 09:43 IST2020-01-04T09:43:31+5:302020-01-04T09:43:31+5:30
फिल्म की बात करें तो बता दें कि फिल्म छपाक लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है. ये मूवी लक्ष्मी के जीवन के संघर्ष को दिखाया गया है

Chhapaak Title Song: अरिजीत की आवाज़, गुलज़ार के अल्फाज़, आपके दिमाग पर छाप छोड़ देगा 'छपाक' ये टाइलट ट्रैक
दीपिका की फिल्म 'छपाक' का टाइटल ट्रैक शुक्रवार को मुंबई में रिलीज किया गया. यह गाना दीपिका पर फिल्माया गया है. इसे गुलजार ने लिखा है और अरिजीत सिंह ने गाया है. संगीत शंकर एहसान लॉय ने दिया है.
इस गाने की शुरुआत एसिड अटैक से होती है जिसके बाद मालती बनी दीपिका जमीन पर गिर जाती है और यह दिखाया गया है कि कैसे हमले के बाद चंद मिनटों में ही उसकी खुशहाल जिंदगी एक बुरे सपने में बदल जाती है. यह गाना इस बात पर केंद्रित है कि कैसे कोई व्यक्ति अपना सब कुछ खो देता है और जीने की इच्छा खो बैठता है,
लेकिन गाने का अंत आत्मविश्वास, खुद को फिर से पाने और अपनी स्थिति में स्वीकार करने के साथ होता है. मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म आगामी 10 जनवरी को पर्दे पर उतरेगी.