दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की फिल्म छपाक का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर को फैंस ने जमकर पसंद किया है। अब इस फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। गाने में दीपिका और विक्रांत की जबरदस्त कैमेस्ट्री देखने को मिल रही है।
इस खूबसूरत गाने के बोल हैं नोंक-झोंक। पूरे गाने में प्यारभरी नोंक-झोंक दीपिका और विक्रांत के बीच देखने को मिल रही है। इस गाने को सिद्धार्थ महादेवन ने गाया है। साथ ही शंकर एहसान लॉय ने म्यूजिक दिया है।
इस गाने के छू जाने वाले बोल गुलजार साहब ने लिखे हैं। गाने को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गाना काफी रोमांटिक है। जिसमें मालती की जर्नी के साथ ही। एक रोमांटिक पार्ट भी बहुत ही खूबसूरती के साथ दिखाया गया है।
बता दें कि छपाक एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। फिल्म में दीपिका पादुकोण एक एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं। इस रोल में दीपिका पूरी तरह से ढली नजर आई हैं। फिल्म में दीपिका का अपोजिट विक्रांत मैसी हैं।10 जनवरी को फिल्म रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर अजय देवगन की मूवी तानाजी: द अनसंग वॉरियर से होगी।