परिणीति चोपडा की ऑनस्क्रीन मां चारू मलिक का हुआ निधन

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 15, 2018 16:12 IST2018-01-15T16:12:26+5:302018-01-15T16:12:56+5:30

फिल्म इश्कजादे में चारू रोहतगी ने परिणीति चोपड़ा की मां का किरदार निभाने वाली चारू मलिक का निधन हुआ है।

charu malik death in 15 januray | परिणीति चोपडा की ऑनस्क्रीन मां चारू मलिक का हुआ निधन

परिणीति चोपडा की ऑनस्क्रीन मां चारू मलिक का हुआ निधन


अभिनेत्री चारू रोहतगी का कार्डिएक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया है। चारू को 'नो वन किल्ड जेसिका' और 'इश्कजादे' जैसी फिल्मों में काम करते देखा गया। खुद बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने उनके निधन पर दुख जताया है।

फिल्म इश्कजादे में चारू रोहतगी ने परिणीति चोपड़ा की मां का किरदार निभाया था। ऐसे में ट्विटर पर परिणीति ने लिखा- RIP चारू रोहतगी मैम. आप इश्कजादे में सबसे प्यारी मदर बनीं। आपके साथ काम करने का शानदार अनुभव रहा। आपकी फैमिली को भगवान इतने बड़े नुकसान से उभरने की शक्ति दें. आपको कभी भुला नहीं पाऊंगी।

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, आज (15 जनवरी) सुबह चारू को कार्डिएक अरेस्ट आया, जिसके बाद उनका निधन हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, उनके अचानक निधन का कारण तनाव है क्योंकि वह सुबह 3 बजे तक शूटिंग कर रही थीं।

चारू ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियलों में भी काम किया है, वह  हिट टीवी शो इस 'प्यार को क्या नाम दूं' ,'लेडीज स्पेशल' , त्रिदेवियां, प्रतिज्ञा, उतरन में भी काम किया है। चारू मलिक ने 15 पार्क एवेन्यू, सेकंड मैरिज डॉट कॉम, 1920 लंदन जैसी फिल्मेों में काम किया है।


 

Web Title: charu malik death in 15 januray

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे