Tadoba Wildlife Sanctuary: मानसून में भी जंगल जीवंत, रवीना टंडन ने कहा- ताड़ोबा है बाघों शावक का नंदनवन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2023 21:13 IST2023-07-08T20:59:06+5:302023-07-08T21:13:19+5:30
Chandrapur Tadoba Wildlife Sanctuary: बॉलीवुड अभिनेत्री और महाराष्ट्र सरकार की वाइल्ड लाइफ और फॉरेस्ट एम्बेसेडर रवीना टंडन ने कहा है कि मानसून में भी हमारे जंगल बहुत जीवंत हैं.

ताड़ोबा अभयारण्य की आधिकारिक यात्रा पर आई हुई थीं.
चंद्रपुर: प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री और महाराष्ट्र सरकार की वाइल्ड लाइफ और फॉरेस्ट एम्बेसेडर रवीना टंडन ने कहा है कि मानसून में भी हमारे जंगल बहुत जीवंत हैं. उनका कहना है कि पर्यटक जंगलों में घूमने का पूरा आनंद उठा रहे हैं. उन्होंने भी हाल ही में चंद्रपुर जिले में स्थित ताड़ोबा अभयारण्य की आधिकारिक सैर की.
जंगल की खूबसूरती के साथ-साथ बाघों एवं अन्य वन्य प्राणियों को उन्मुक्त रूप से विचरण करते हुए देखकर उन्हें अपार प्रसन्नता हुई. ब्रांड एम्बेसेडर होने के नाते रवीना टंडन वन एवं वन्य जीव संरक्षण को प्रोत्साहन देने के लिए महाराष्ट्र के जंगलों का लगातार भ्रमण करती हैं.
इसी सिलसिले में वह हाल ही में ताड़ोबा अभयारण्य की आधिकारिक यात्रा पर आई हुई थीं. उन्होंने ‘लोकमत समाचार’ से चर्चा करते हुए कहा कि ताड़ोबा का अभयारण्य बेहद खूबसूरत है. यहां उन्हें बफर जोन में भी बड़ी संख्या में बाघों के शावक दिखे. इस कारण उन्होंने इस अभयारण्य को ‘कब्सेनिया’ अर्थात ‘शावकों का नंदनवन’ करार दिया.
वन्यजीवाें के प्रति गजब का जज्बा
ताड़ोबा के वन संरक्षक जितेंद्र रामगांवकर ने कहा है कि अभिनेत्री रवीना टंडन महाराष्ट्र की वाइल्डलाइफ गुडविल एम्बेसेडर हैं. उन्हें प्रोटोकॉल के हिसाब से सारी सुविधाएं दी जाती हैं, उनका पूरा ख्याल रखा जाता है. अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल्स के बीच वन्यजीव के प्रति उनमें गजब का जज्बा है.
