बॉलीवुड को लेकर सेलिना जेटली का चौंकाने वाला बयान, कहा- इंडस्ट्री में स्टार किड्स को सेक्शुअल हैरेसमेंट से कुदरती प्रोटेक्शन मिलती है...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 24, 2020 10:22 IST2020-07-24T09:27:05+5:302020-07-24T10:22:40+5:30

हाल ही में सेलिना ने अपनी फिल्म 'सीजन्स ग्रीटिंग्स' से अपना कमबैक किया, ये फिल्म ओटीटी प्लेटफोर्म पर रिलीज हुई। इसके अलावा सेलिना समलैंगिकों के हक को लेकर भी अपनी आवाज उठाती आई हैं।

Celina Jaitly on quitting films: ‘I was just tired of how difficult it kept getting for an outsider’ | बॉलीवुड को लेकर सेलिना जेटली का चौंकाने वाला बयान, कहा- इंडस्ट्री में स्टार किड्स को सेक्शुअल हैरेसमेंट से कुदरती प्रोटेक्शन मिलती है...

बॉलीवुड को लेकर सेलिना जेटली का चौंकाने वाला बयान, कहा- इंडस्ट्री में स्टार किड्स को सेक्शुअल हैरेसमेंट से कुदरती प्रोटेक्शन मिलती है...

Highlightsसेलिना ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर चौंका देने वाले खुलासे किये हैंसेलिना जेटली ने कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री से अपने ही कुछ कारणों के चलते ब्रेक लिया और इसका उनकी शादी से कोई लेना देना नहीं है

बॉलीवुड में इन दिनों गजब की उथल पुथल मची हुई है। कई बड़े सेलेब्स नेपोटिज्म की चपेट में आ गए हैं। फैंस भी इन सेलेब्स की फिल्मों का बॉयकाट करने की बात कह रहे हैं। इसी बीच में पूर्व मिस यूनिवर्स 2001 पेजेंट में टॉप 5 में आ चुकी एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitly) ने एक ऐसा बयान दिया है कि वह सुर्खियों में आ गई हैं।

सेलिना ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर चौंका देने वाले खुलासे किये हैं। सभी को पता है कि एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री में ग्लैमरस रोल्स के अलावा अन्य किरदारों में उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है। अब जहां फिल्म इंडस्ट्री में बाहरी और भीतर के लोगों को लेकर चर्चा हो रही है तो वहीं सेलिना ने भी इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हिंदुस्तान टाइम्स की वायरल हुई खबर के अनुसार सेलिना का कहना है कि बॉलीवुड में स्टार किड्स न सिर्फ मौका बल्कि सेक्शुअल हैरेसमेंट (Sexual Harassment) से कुदरती प्रोटेक्शन मिली होती है। सेलिना का ये बयान काफी बड़ा और चौंकाने वाला है।


एक्ट्रेस ने कहा है कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म (Nepotism) का होना कोई बुरी बात नहीं है जब तक कि एक पीड़ी से दूसरी पीड़ी अपने टैलेंट के बल पर आगे आए। लेकिन जब ये किसी नए टैलेंट को आने से रोकता है तो ये गलत होता है। मेरी ही उम्र के कुछ स्टार्स हैं जिन्हें इंडस्ट्री में कई तरह की रक्षा मिली है, वहीं मेरा करियर कई उतर-चढ़ाव से गुजरा।

सेलिना जेटली ने कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री से अपने ही कुछ कारणों के चलते ब्रेक लिया और इसका उनकी शादी से कोई लेना देना नहीं है। वह अब इस बात से थक चुकी थी कि किस तरह से बाहर से आए एक कलाकार को इंडस्ट्री में काम पाने के लिए ठोकर खानी पड़ती है।

हाल ही में सेलिना ने अपनी फिल्म 'सीजन्स ग्रीटिंग्स' से अपना कमबैक किया, ये फिल्म ओटीटी प्लेटफोर्म पर रिलीज हुई। इसके अलावा सेलिना समलैंगिकों के हक को लेकर भी अपनी आवाज उठाती आई हैं।

English summary :
According to the news, Bollywood actress Celina Jaitly says that the star kids in Bollywood have got natural protection by sexual Harassment.


Web Title: Celina Jaitly on quitting films: ‘I was just tired of how difficult it kept getting for an outsider’

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे