नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील रिजवाल गिरफ्तार, कॉल डिटेल रिकॉर्ड मामले में हुई कार्रवाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 17, 2018 08:26 IST2018-03-17T03:51:14+5:302018-03-17T08:26:04+5:30

गैरकानूनी तरीके से टेलीफोन रिकॉर्ड लीक करने के मामले में ठाणे पुलिस ने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है।

cdr case police arrest actor nawazuddin siddiquis advocate rizwan siddiqui | नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील रिजवाल गिरफ्तार, कॉल डिटेल रिकॉर्ड मामले में हुई कार्रवाई

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील रिजवाल गिरफ्तार, कॉल डिटेल रिकॉर्ड मामले में हुई कार्रवाई

मुंबई( 17 मार्च): गैरकानूनी तरीके से टेलीफोन रिकॉर्ड लीक करने के मामले में ठाणे पुलिस ने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी को गिरफ्तार किया है। नवाज के वकील को क्राइम ब्रांच ने निजी जासूसों से गैरकानूनी तरीके से कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर) हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले में इस मामले में पुलिस 11 गिरफ्तारी पहले कर चुकी है।

रिजवान सिद्दीकी की गिरफ्तारी पर  ठाणे पुलिस की प्रवक्ता सुखदा नारकर ने कहा  है कि पुलिस ने जांच के दौरान नाम सामने आने के बाद वकील रिजवान सिद्दीकी को पुलिस ने उनका बयान दर्ज करवाले के लिए तलब किया था,लेकिन वह नहीं आए तो उनके घर से क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार किया है।


पुलिस हिरासत में लिए गए सिद्दीकी बॉलीवुड के जाने माने कलाकारों सहित कई मशहूर हस्तियों के लिए वकालत कर चुके हैं। फिलहाल नवाज की ओर से इ गिरफ्तारी पर कोई बयान नहीं आया है। 

सीडीआर मामले में ठाणे पुलिस ने करीब 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसने पूछताछ में नवाज के वकील रिजवान का नाम  कॉल डेट रिकॉर्ड लीक करने में आया है। इसके बाद नवाज और उनकी पत्नी को समन जारी करके पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया था।

जानें क्या है मामला

 पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक ठाणे  पुलिस ने जिन 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, इन्हीं गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि इनमें से एक आदमी को नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पत्नी की जासूसी के लिए फोन डिटेल्स निकलवाने के लिए हॉयर किया था। ये लोग पैसे लेकर लोगों की जासूसी का काम करते हैं।

अभिनेता पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपनी पत्नी की जासूसी में कॉल डेटा रिकॉर्ड में जाजूसी की है।  नवाज ने कथित तौर पर एक निजी जासूस को अपनी पत्नी पर जासूसी करने के लिए हायर किया था। क्राइम ब्रांच का कहना है कि वो जांच पूरी होने पर ही कुछ बताएगी। पुलिस का कहना है मामला तब तक आगे नहीं बढ़ पाएगा जब तक नवाज अपने पक्ष का बयान दर्ज नहीं करवाते हैं।

Web Title: cdr case police arrest actor nawazuddin siddiquis advocate rizwan siddiqui

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे