CBI करेगी सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह और प्र‍ियंका से पूछताछ, एक्टर के जीजा से भी पूछे जाएंगे कई अहम सवाल

By अमित कुमार | Updated: August 30, 2020 13:09 IST2020-08-30T13:09:03+5:302020-08-30T13:09:03+5:30

सीबीआई ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन अभिनेत्री चक्रवर्ती से पूछताछ की। इससे पहले जांच एजेंसी की टीम ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे से भी ज्यादा देर तक पूछताछ की थी। रविवार को अब सीबीआई सुशांत के परिवार के सदस्यों से बात कर सकती है।

CBI To Interrogate Sushant Singh Rajput Family specially his sister meetu singh | CBI करेगी सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह और प्र‍ियंका से पूछताछ, एक्टर के जीजा से भी पूछे जाएंगे कई अहम सवाल

(फाइल फोटो)

Highlightsरिया का कहना था कि सुशांत के साथ अंतिम के दिनों में उनकी बहन मीतू सिंह थीं।सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने शनिवार को सात घंटे पूछताछ की।सीबीआई की टीम सिद्धार्थ पिठानी और सैमुएल मिरांडा से भी पूछताछ जारी रख सकती है।

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अब सीबीआई की टीम एक्टर के परिवार वालों का बयान दर्ज करेगी। सीबीआई की टीम सुशांत की बहन मीतू सिंह और प्रियंका सिंह को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं प्रियंका के पति सिद्धार्थ से भी कुछ अहम सवाल किए जाएंगे। रिया और उनकी टीम ने मीतू सिंह का बयान लेने के लिए सीबीआई पर जोर डाला था। 

रिया का कहना था कि सुशांत के साथ अंतिम के दिनों में उनकी बहन मीतू सिंह थीं। लेकिन उनसे कोई पूछताछ नहीं हो रही है। जिसके बाद सीबीआई ने एक्टर की बहन को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं  सीबीआई की टीम ने रिया के माता-पिता से पूछताछ नहीं की है। इसके अलावा सीबीआई की टीम सिद्धार्थ पिठानी और सैमुएल मिरांडा से भी पूछताछ जारी रख सकती है। 

रिया चक्रवर्ती से लगातार पूछे जा रहे हैं सवाल

सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने शनिवार को सात घंटे पूछताछ की। सीबीआई ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन अभिनेत्री चक्रवर्ती से पूछताछ की। अभिनेता की आत्महत्या के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम डीआरडीओ के अतिथि गृह में ठहरी हुई है जहां चक्रवर्ती (28) को लेकर एक वाहन दोपहर करीब डेढ़ बजे पहुंचा। उनके साथ पुलिस के वाहन भी थे। 

10 घंटे से ज्यादा समय तक हुई थी पूछताछ

सीबीआई की टीम सुशांत के साथ फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी, रसोइया नीरज सिंह, घरेलू सहायक केशव, मैनेजर सैमुअल मिरांडा और अकाउंटेंट रजत मेवाती से शनिवार सुबह से ही पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी की टीम ने शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे से भी ज्यादा देर तक पूछताछ की थी। इसके बाद अभिनेत्री पुलिस के सुरक्षा घेरे में अपने घर पहुंची थीं क्योंकि वहां बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे। 

Web Title: CBI To Interrogate Sushant Singh Rajput Family specially his sister meetu singh

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे