सीएए विरोध प्रदर्शन के बीच मुस्लिमों की इस खास पहल से अभिनेत्री के की जमकर तारीफ, योगी सरकार पर इस अंदाज में साधा निशाना

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 30, 2019 08:38 IST2019-12-30T08:36:47+5:302019-12-30T08:38:36+5:30

गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं।

caa protest: gauhar khan targeted yogi adityanath government | सीएए विरोध प्रदर्शन के बीच मुस्लिमों की इस खास पहल से अभिनेत्री के की जमकर तारीफ, योगी सरकार पर इस अंदाज में साधा निशाना

सीएए विरोध प्रदर्शन के बीच मुस्लिमों की इस खास पहल से अभिनेत्री के की जमकर तारीफ, योगी सरकार पर इस अंदाज में साधा निशाना

Highlightsनागरिकता संशोधन कानून का जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है।उत्तर प्रदेश के कई शहरों में करोड़ों की सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ है।

नागरिकता संशोधन कानून का जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। लोग जमकर सड़कों पर उतरे और इसका विरोध किया है। इस प्रदर्शन में सार्वजनिक संपत्ति का भी नुकसान हुआ है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के कई शहरों में करोड़ों की सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ है। चार एडीएम की एकल कमेटी ने सार्वजनिक व निजी संपत्तियों के नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी है। नुकसान की भरपाई को उपद्रव, आगजनी व हंगामे में चिह्नित आरोपियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। 

इस नुकसान की भरपाई की कार्यवाही भी शुरू हो गई है अब इस मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने अपना पक्ष रखा है। गौहर ने लोगों की तारीफ करते हुए मुस्लिमों की बुराई की है।

हाल ही में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर मुस्लिम समुदाय के प्रबुद्ध लोगों ने जिला प्रशासन को नुकसान की भरपाई के रूप में 6 लाख रूपये से अधिक का चेक सौंपा है।

ऐसे में गौहर खान ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। गौहर ने लिखा है कि गौहर खान ने ट्विटर पर लिखा, "ये उनकी भरपाई कैसे करेंगे, जिनकी जान हिंसा में चली गई है? जिनके घर टूट गए हैं? जिनके जेवर चुरा लिए गए हैं? जिन नाबालिकों पर अत्याचार हुआ है।

गौहर के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।गौहर ने पहली बार इस तरह से ट्वीट नहीं किया है। वह आए दिन ट्वीट करती रहती हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संपत्तियों को क्षति पहुंचाने वालों से नुकसान की भरपाई के निर्देश दिए थे।

Web Title: caa protest: gauhar khan targeted yogi adityanath government

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे